Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains List: आनंद विहार रेलवे स्टेशन से आज से चलेगी स्टेशन ट्रेन, जानें किसे होगा फायदा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:35 AM (IST)

    Special Trains List उत्तर रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मऊ के बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। उत्तर रेलवे इन स्पेशन ट्रेनों का संचालन मंगलवार और शुक्रवार को करेगा।

    Hero Image
    उत्तर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराएगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे ने भी ट्रेन यात्रियों के लिए सेवाएं उपलब्ध करानी शुरू कर दी हैं। भारतीय रेलवे पिछले कुछ महीने से ट्रेनों के संचालन में लगातार इजाफा कर रहा है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के मऊ के बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। इसकी जानकारी भारतीय रेलवे ट्वीट कर लोगों को दी है।  रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया है- 'पूर्वांचल के विकास के साथ रेल यातायात और भी सुगम होगा। मऊ से आनंद विहार के बीच दिल्ली तक सप्ताह में 2 दिन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। इससे मऊ से दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और उद्योगों को भी सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal, Railway Minister) ने रविवार को मऊ-आनंद विहार टर्मिनल से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Special Train) का शुभारंभ किया है। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, मऊ-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (05139) हर मंगलवार और शुक्रवार को मऊ से रात 8.50 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली के आनंद विहार-मऊ स्पेशल ट्रेन (05140) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 4.45 बजे चलेगी। इसके साथ ही अगले दिन सुबह 6.20 बजे मऊ पहुंचेगी।

    विश्वस्तरीय बनेगा आनंद विहार स्टेशन

    उत्तर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराएगा। आनंद विहार रेलवे टर्मिनल को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए दूसरे फेज का काम शुरू करने वाला है। स्टेशन परिसर में ही रिहायशी सुविधा, थ्री स्टार के साथ बजट होटल, मॉल, कॉमर्शियल के साथ कोचिंग इंस्टीट्यूट एरिया भी विकसित किया जाएगा। माना जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट हब विकसित होने से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। यात्रियों के ठहरने के लिए प्रतीक्षालय के साथ ही तीन सितारा व बजट होटल का भी निर्माण किया जाएगा। टर्मिनल के विकास पर करीब 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे।