Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archana Express Train: लुधियाना में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अलग हुए डिब्बे, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

    Updated: Sun, 05 May 2024 10:28 AM (IST)

    जिले के खन्ना (Ludhiana News) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर अर्चना एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के इंजन से डिब्बे अलग हो गए। हैरानी तो तब हुई जब करीब आधा किलोमीटर इंजन आगे निकल गया। यह घटना रेलवे स्टेशन से कुछ आगे जाकर हुआ। किसी तरह से बड़ा हादसा टला। यह ट्रेन पटना से जम्मू तवी जाती है।

    Hero Image
    Archana Express Train: खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से अलग हुए डिब्बे।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। (Punjab Hindi News) पटना से जम्मू तवी की ओर जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हडकंप मच गया। जब खन्ना में अर्चना एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के इंजन से इसके डिब्बे अलग हो गए।

    बाल-बाल टला बड़ा हादसा

    यह हादसा रेलवे स्टेशन से कुछ आगे जाकर हुआ। करीब आधा किलोमीटर तक इंजन निकल कर आगे चला गया। गनीमत रही की इस दैरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

    करीब 35 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

    इस दौरान करीब 35 मिनट तक ट्रेन (Train News) रुकी रही। यह हादसा आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। जबकि ट्रेन दोबारा 9 बजकर 55 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sangroor Fire News: संगरूर के खेतों में अचानक भड़की आग, लाखों का हुआ नुकसान; जिंदा जली 50 बकरियां

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पटियाला में परनीत कौर के कार्यक्रम में किसानों ने खोला मोर्चा, भगदड़ में एक की मौत