Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangroor Fire News: संगरूर के खेतों में अचानक भड़की आग, लाखों का हुआ नुकसान; जिंदा जली 50 बकरियां

    Updated: Sat, 04 May 2024 05:48 PM (IST)

    Sangroor Fire News पंजाब के संगरूर में खेतों में अचानक आग भड़कने से लाखों का नुकसान हो गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। गांव निवासियों ने ट्रैक्टर टंकियों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

    Hero Image
    संगरूर के खेतों में अचानक भड़की आग

    जागरण संवाददाता, भवानीगढ़ (संगरूर)। गांव रामगढ़ के खेतों में शनिवार दोपहर लगी आग से भारी नुकसान हुआ है, वहीं दो दर्जन किसानों की भारी मात्रा में स्टोर की हुई तूड़ी जलकर राख हो गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। गांव निवासियों ने ट्रैक्टर टंकियों की मदद से आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के कारण का नहीं चल पाया पता

    इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। जानकारी देते हुए गांव निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि आज अचानक आग लगने से करीब चार सौ एकड़ नाड़ जल गई।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पटियाला में परनीत कौर के कार्यक्रम में किसानों ने खोला मोर्चा, भगदड़ में एक की मौत

    वहीं एक किसान की 400-500 ट्राली तूड़ी जलकर नष्ट हो गई। यहीं नहीं नजदीकी खेत में वाड़े में बंधी 45-50 बकरियां व भेड़ भी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।

    20-25 किसानों के खेतों में फैल गई आग

    इसके लिए बिजली सपार्किंग को कारण माना जा रहा है। दोपहर करीब एक बजे कपियाल नहर वाले पुल के पास खेत में आग लग गई। जो बढ़ती हुई कुछ मिनटों में ही 20-25 किसानों के खेतों में फैल गई। इससे करीब 300-400 एकड़ नाड़ जल गया। चार गोबर के उपले वाले गहारे जल गए।

    यह भी पढ़ें: जालंधर में बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरों का धावा, CCTV कैमरे तोड़े; कीमती सामान लेकर फरार

    गरीब महिंदर सिंह की वाड़े में खड़ी 45-50 बकरियां भी आग लगने से मर गई। उसका 10-12 लाख के आसपास नुकसान हुआ है। इसके बाद किसान इंद्रजीत सिंह के तूड़ी वाले शैड में पड़ी पांच सौ ट्राली राख हो गई।