Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरों का धावा, CCTV कैमरे तोड़े; कीमती सामान लेकर फरार

    Updated: Sat, 04 May 2024 03:50 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के जालंधर में बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के ऑफिस में चोरी हो गई। चोरों ने ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। पुलिस को दी गई शिकायत में दफ्तर में काम करने वाले मणी ने बताया कि वह शनिवार सुबह नौ बजे वह दफ्तर में आया। उसने देखा कि दफ्तर के पहले ही दरवाजा खुला हुआ था। ताला टूटा हुआ था और नीचे गिरा हुआ था।

    Hero Image
    जालंधर में बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरों का धावा

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Latest News: प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरों ने धावा बोल कीमती सामान चोरी कर लिया।

    शुक्रवार की देर रात को काली एक्टिवा पर सवार होकर आए दो युवक, दफ्तर के ताले तोड़कर अंदर से लाकर में पड़ी नगदी और इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए हैं। चोरों ने दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले। लेकिन आरोपी गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    चोरी की शिकायत थाना 6 की पुलिस को कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में दफ्तर में काम करने वाले मणी ने बताया कि वह शनिवार सुबह नौ बजे वह दफ्तर में आया। उसने देखा कि दफ्तर के पहले ही दरवाजा खुला हुआ था। ताला टूटा हुआ था और नीचे गिरा हुआ था।

    उसने आगे बताया कि अंदर जाकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर से मास्टर सलीम का लाकर और इनवर्टर गायब था। इसके बाद उन्होंने मास्टर सलीम और उनके साथियों को चोरी की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Muktasar Crime News: दो दिन बाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ा अदालत से फरार हवालाती, भागने में मदद करने वाला साथी भी गिरफ्तार