Kapurthala में मिनी ट्रक ने यातायात पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर, कुछ दूर तक घसीटा, मौत
पंजाब के कपूरथला में डीसी चौक के पास वाहन को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने उसे नजरअंदाज करते हुए टक्कर मार दी। अधिकारी की जैकेट वाहन में फंस गई थी जिस कारण ट्रक ड्राइवर उसे कुछ दूरी तक घसीटता रहा। (फाइल फोटो)

कपूरथला, एजेंसी। कपूरथला में एक मिनी ट्रक ने यातायात पुलिस अधिकारी को टक्कर मारने के बाद घसीटा जिससे अधिकारी को गंभीर चोटें आई। इलाज के दाैरान उसकी मौत हो गयी। यातायात प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मलकीत सिंह ने मंगलवार दोपहर डीसी चौक के पास वाहन को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया था।
लेकिन चालक ने उसे नजरअंदाज करते हुए टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। एएसआई की जैकेट वाहन में फंस गई और उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले जाया गया जिससे अधिकारी को गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें - Chandigarh News: पंजाब की दो पहली महिला अधिकारी जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया पदोन्नत, जानिए
अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस अलर्ट
अधिकारी ने कहा कि मलकीत सिंह को स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक को पकड़ने के लिए सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।