Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: पंजाब की दो पहली महिला अधिकारी जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया पदोन्नत, जानिए

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 03:14 PM (IST)

    वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव और शशि प्रभा द्विवेदी पंजाब की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार वे 1993 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों में से थीं

    Hero Image
    पंजाब की दो पहली महिला अधिकारी जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया पदोन्नत, जानिए

    चंडीगढ़, पीटीआई : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव और शशि प्रभा द्विवेदी पंजाब की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वे 1993 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों में से थीं, जिन्हें पंजाब में डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। देव पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सामुदायिक मामलों के विभाग और महिला मामलों का प्रभार संभाल रही थीं, जबकि द्विवेदी को अतिरिक्त डीजीपी, रेलवे के रूप में तैनात किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में अब डीजीपी रैंक के 13 अधिकारी 

    आदेश के अनुसार अन्य जिन्हें डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है, उनमें मुख्य निदेशक सतर्कता ब्यूरो वरिंदर कुमार, एडीजीपी मानव संसाधन विकास ईश्वर सिंह, एडीजीपी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड जितेंद्र कुमार जैन, एडीजीपी पुलिस और नियम एस के अस्थाना और एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर एन ढोके शामिल हैं। सात एडीजीपी को डीजीपी रैंक पर प्रोन्नत करने के साथ ही राज्य में अब डीजीपी रैंक के 13 अधिकारी हो गए हैं।

    लिस्ट में यह अधिकारी हैं शामिल 

    अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जो वर्तमान में डीजीपी हैं उनमें राज्य पुलिस प्रमुख गौरव यादव, पंजाब पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष वीके भावरा, पंजाब के डीजीपी होम गार्ड्स संजीव कालरा, विशेष डीजीपी पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग प्रबोध कुमार, विशेष डीजीपी- एमडी पंजाब पुलिस आवास निगम शरद सत्य चौहान, स्पेशल डीजीपी स्पेशल टास्क फोर्स कुलदीप सिंह शामिल हैं।

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के चार अन्य वरिष्ट अधिकारी

    चार अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, जो पहले से ही डीजीपी के पद पर सेवारत हैं जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनमें अनुसंधान और विश्लेषण विंग प्रमुख सामंत गोयल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी प्रमुख दिनकर गुप्ता , अतिरिक्त सचिव पराग जैन और भारत-तिब्बत सीमा बल में सेवारत हरप्रीत सिद्धू हैं।

    Chandigarh District Court में पुलिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शुरू किया तलाशी अभियान

    Chandigarh News: मान के पास फाइल, सिद्धू की रिहाई पर संशय