Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस के 20 पार्षदों ने आखिर क्यों छोड़ा पंजाब, फोन भी किए बंद; जानिए क्या है पूरा मामला

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:11 PM (IST)

    पंजाब में जल्द ही मेयर के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस के 20 नवनिर्वाचित पार्षद और एक कांग्रेस आजाद समर्थित पार्षद फगवाड़ा से बाहर चले गए हैं। यह पार्षद पंजाब से हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में गए हैं। इन लोगों ने अपने फोन भी बंद कर दिए हैं। 25 जनवरी को होने वाली हाउस मीटिंग में सीधे हिमाचल से आएंगे। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

    Hero Image
    पंजाब में मेयर चुनाव से पहले हिमाचल पहुंचे कांग्रेस के पार्षद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, फगवाड़ा (कपूरथला)। नगर-निगम फगवाड़ा की 25 जनवरी को पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर नगर निगम हाउस की होने वाली मीटिंग व मेयर के चुनाव से पहले फगवाड़ा में कांग्रेस के 22 नवनिर्वाचित पार्षद में से 20 पार्षद व एक कांग्रेस समर्थित आजाद पार्षद पंजाब छोड़कर किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के इलाके में चले गए हैं कांग्रेस पार्षद

    सूत्रों के मुताबिक पंजाब में आप की सरकार हैं। ऐसे में कांग्रेस को डर है कि कही 'आप' उनके पार्षदों पर कथित तौर पर दबाब की राजनीति बनाकर उन्हें तंग-परेशान कर कही तोड़ न ले।

    इसी के कारण कांग्रेस पार्षद फगवाड़ा छोड़ कर किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं। बता दें कि सभी पार्षद हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में चले गए हैं क्योंकि वहां कांग्रेस की सरकार हैं और सभी पार्षद सुरक्षित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: फिर शुरू हुआ डल्लेवाल का इलाज, मेडिकल टीम ने किसानों को दिया भरोसा; कहा- अब नहीं होगी लापरवाही

    25 जनवरी को होनेवाली बैठक में सीधे हिमाचल से पहुंचेंगे 

    सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आरोप लगा रही हैं कि आप द्वारा कुछ पार्षदों को कथित तौर पर पुलिस बल से डराया-धमकाया जा रहा था।

    इस वजह से कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार इन सभी को हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में भेज दिया गया है और नगर निगम हाउस की 25 जनवरी को होने वाली बैठक तक ये लोग वहीं रहेंगे और सीधे बैठक में शामिल होंगे।

    यहां तक कि इन सभी के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं और माना यह जा रहा है कि 25 जनवरी को ये लोग हिमाचल प्रदेश से ही सीधे हाउस की मीटिंग में पहुंचेंगे। हालांकि किसी भी कांग्रेस नेता ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसे लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही हैं।

    फगवाड़ा नगर निगम की मौजूदा स्थिति

    फगवाड़ा नगर निगम की यदि बात की जाए तो 50 सीटों वाले फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस सबसे ज्यादा 22 सीटें जीत कर नंबर एक पर है जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 12 पार्षदों के साथ दूसरे नंबर पर है। छः आजाद उम्मीदवारों ने इस बार जीत दर्ज की है जबकि भाजपा चार, शिअद(ब) और बसपा तीन-तीन सीटें जीत पाई हैं।

    नतीजों के बाद से अभी तक एक आजाद उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल हो चुका है जबकि दो आजाद उम्मीदवारों ने आप का दामन थाम लिया है।

    इससे जहां कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 23 तक पहुंच गई है वहीं आप अभी 14 तक ही पहुंच पाई है। इसके अलावा एक वोट विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की भी जोड़ दी जाए तो भी कांग्रेस 24 तक ही पहुंच पाती है जो कि बहुमत के आंकड़े से दो कम है। ऐसे में कांग्रेस का पूरा दारोमदार गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली बसपा पर ही है।

    यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, हॉर्स ट्रेडिंग का सता रहा डर; पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट करने की तैयारी