Kisan Andolan: फिर शुरू हुआ डल्लेवाल का इलाज, मेडिकल टीम ने किसानों को दिया भरोसा; कहा- अब नहीं होगी लापरवाही
Kisan Andolan खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चार जनवरी की महापंचायत के बाद आज ट्रॉली से बाहर शिफ्ट किया गया है। रात में ड्रिप बंद करने के बाद पटियाला के सिविल सर्जन की मौजूदगी में दोपहर सवा दो बजे से मेडिकल ट्रीटमेंट फिर से शुरू हो गया है। प्रशासन ने भविष्य में लापरवाही न होने का भरोसा दिलाया है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चार जनवरी महापंचायत के बाद आज ट्रॉली से बाहर शिफ्ट किया गया है।
मंच के समीप ही एक नई ट्राली में जगजीत सिंह डल्लेवाल को रखा जाएगा, जहां पटियाला के सिविल सर्जन की मौजूदगी में डॉक्टरी टीम ने दोबारा दोपहर सवा दो बजे मेडिकल ट्रीटमेंट दोबारा आरंभ कर दिया गया है।
रात करीब ग्यारह बजे से डल्लेवाल ने ड्रिप बंद करवा दी थी। रात के समय डॉक्टरों की मेडिकल टीम की लापरवाही बाबत सिविल सर्जन पटियाला ने किसान नेताओं से बातचीत की, जिस पर प्रशासन ने भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने का भरोसा दिलाया, जिस उपरांत किसान नेताओं ने डल्लेवाल के इलाज के लिए सहमति दे दी और इलाज दोबारा से शुरू कर दिया गया।
'आमरण अनशन तोड़ता तो केंद्र पर दबाव कम हो जाता'
बीते मंगलवार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी में आमरण अनशन मंगलवार को 57वें दिन भी जारी रहा। इस बीच किसान नेता ने कहा कि तीन दिन के उपचार के बाद सेहत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन रातभर नींद नहीं आई व अब फिर सिर में दर्द है।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: 'राष्ट्रपति शासन के डर से यहां आए', पंजाब के नौ मंत्रियों के खनौरी पहुंचने पर भड़के डल्लेवाल
उन्होंने कहा था कि बंद ट्रॉली से मन भर सा गया है, बाहरी हवा में निकलने का मन कर रहा है। आमरण अनशन समाप्त करने की सरवन सिंह पंढेर की अपील पर उन्होंने कहा कि सभी चाहते थे कि वह आमरण अनशन समाप्त कर दें लेकिन केंद्र पर आंदोलन का दबाव बना है व इस घड़ी में दबाव को रिलीज करना ठीक नहीं है।
14 फरवरी की बैठक में नहीं हो पाएंगे शामिल
आंदोलन को जीत तक पहुंचाने के लिए मजबूती व एकजुटता बनाए रखने की जरूरत है। 14 फरवरी की बैठक में वह शामिल हो पाएंगे यह तो उनकी सेहत व समय ही बताएगा, लेकिन बैठक के लिए तैयारी जरूरी है।
एमएसपी गारंटी कानून बाबत माहिरों से बातचीत करके उनकी राय भी ली जाएगी, ताकि बैठक में हम अपनी बात पूरी मजबूती व तथ्यों के आधार पर रख सकें, जिसकी बदौलत एमएसपी गारंटी कानून सहित 12 अन्य मांगों को पूरा करवाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।