Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: भारी संख्या में खनौरी पहुंचे किसान, विशेष केबिन में डल्लेवाल शिफ्ट; थोड़ी देर में किसानों को करेंगे संबोधित

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:00 PM (IST)

    खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत में भारी संख्या में किसान जुटे हैं। आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। डल्लेवाल को विशेष केबिन में शिफ्ट किया गया है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने पंजाब और हरियाणा प्रशासन को चेतावनी दी है कि किसानों को रोका न जाए। उन्हें खनौरी बॉर्डर पर आने दिया जाए।

    Hero Image
    विशेष केबिन में शिफ्ट हुए डल्लेवाल, यहीं से करेंगे किसानों को संबोधित। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, सगरूर। खनौरी बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में लंबे समय से आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। डल्लेवाल को मंच पर बनाए गए विशेष केबिन के बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है। उनके लिए 5 बाय 5 का केबिन तैयार किया गया है, यहीं से वे किसानों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने मंच से एक बार फिर पंजाब और हरियाणा प्रशासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि खनौरी महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को जबरन रोका न जाए। किसान नेता ने इसके साथ ही प्रशासन को इस संबंध में आधे घंटे का समय दिया।

    साथ ही कहा कि आधे घंटे में यह सिलसिला न रोका गया तो उसके बाद वह किसान संगठन आपस में चर्चा करके अपनी अगली रणनीति तय करेंगे और आगे जो भी होगा उसके लिए पंजाब और हरियाणा प्रशासन ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे।

    महापंचायत में पहुंचे किसान

    बता दें कि एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर खनौरी में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आह्वान पर आज खनौरी में महापंचायत की जानी है। खनौरी रवाना होने से पहले किसानों ने कहा कि इस बड़े संघर्ष में सभी लोग शामिल हों। डल्लेवाल सभी के लिए जंग लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार से एमएसपी की मांग मनवाकर ही रुकेंगे।

    100 मीटर की दूरी पर लगाए गए लाउडस्पीकर

    बता दें कि महापंचायत में लगभग दो लाख किसान पहुंचे हैं। देशभर से किसान नेता एवं सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक शख्सियतें व लोक कलाकार पहुंचे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि मोर्चे की पहली ट्राली (पंजाब की ओर) एवं अंतिम ट्राली (हरियाणा की ओर) के बीच स्थान पर स्टेज बनाई गई है।

    उसी स्टेज से डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। किसानों से वहीं मिलेंगे। डल्लेवाल का संदेश उनकी इच्छा के अनुसार मौजूद उपस्थिति तक पहुंचाने के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में हर 100 मीटर की दूरी पर स्थित पोल पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। इसके साथ ही किसान संगठनों के झंडों को भी इन पोल्स लगाया गया है। वहीं किसान संगठनों द्वारा मोर्चा स्थल पर पहरेदारी की जा रही है। डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 39वें दिन जारी रहा।

    यह भी पढ़ें- क्या है MSP की गुत्थी? विशेषज्ञों से समझेगी कमेटी, दो महापंचायतें आज; पहुंचेंगे 2 लाख किसान, धारा 163 लागू