Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:07 AM (IST)

    गुरदासपुर में एलकेजी में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी गुरबिंदर सिंह ने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरदासपुर में बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर करीब 24 घंटे से नेशनल हाईवे पर धरना जारी होने के बाद आखिरकार पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्यारोपित को भी जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा से गत वीरवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसके रोष स्वरूप परिजनों की ओर से अन्य लोगों के सहयोग से शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल के बाहर नेशनल हाइवे पर धरना लगाकर चक्का जाम कर दिया। पीड़ित परिवार इस बात पर अड़ा हुआ था  कि स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और स्कूल को सील किया जाए। करीब 24 घंटे तक चले धरने के बाद आखिरकार पुलिस ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़ें-  मेट्रो स्टेशन पर सिख युवक को किरपान पहन कर जाने से रोकने की एसजीपीसी ने की निंदा, धामी बोले- यह घटना देश के संविधान का उल्लंघन

    उधर, स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की कि मुख्य आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उधर डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यारोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-  ट्रैफिक जाम से जूझ रहा अमृतसर, चौक-चौराहों पर से गायब दिखे मुलाजिम; व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन ने नहीं उठाए कोई कदम