मेट्रो स्टेशन पर सिख युवक को किरपान पहन कर जाने से रोकने की एसजीपीसी ने की निंदा, धामी बोले- यह घटना देश के संविधान का उल्लंघन
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक अमृतधारी गुरसिख युवक को किरपान समेत मेट्रो के अंदर दाखिल होने से रोकने की एसजीपीसी ने निंदा की है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर। दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक अमृतधारी गुरसिख युवक को किरपान समेत मेट्रो के अंदर दाखिल होने से रोकने की एसजीपीसी ने निंदा की है। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह घटना देश के संविधान का उल्लंघन है और देश में सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सरकारों को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस पर रोक लग सके।
धामी ने कहा कि कुछ समय पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डों पर अमृतधारी कर्मचारियों को किरपान पहन कर ड्यूटी पर आने से रोकने के आदेश भी जारी किए गए थे। अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर एक पुलिस कर्मी की ओर से अमृतधारी नौजवान को किरपान उतार कर साइज चेक करवाने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में सिख रहते हैं। सिखों की ओर से धारण किए जाने वाले चिन्हों के संबंध में किसी में कोई दुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को लेकर एसजीपीसी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा जाएगा।
खडूर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब के लिए बस सेवा होगी शुरू : भुल्लर
तरनतारन। खडूर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब के लिए लंबे समय से बस सेवा बंद है। बस सेवा को बहाल करवाने के लिए खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से चंडीगढ़ में बैठक की है। विधायक मनजिंदर लालपुरा ने कहा कि खडूर साहिब की धरती आठ गुरु साहिबान की चरणछोह प्राप्त है। इस नगर के पास गोइंदवाल साहिब, चोहला साहिब, डेरा साहिब समेत कई ऐतिहासिक नगर हैं। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया कि अप्रैल महीने में खडूर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब के लिए पंजाब रोड़वेज की बस सेवा शुरू हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।