ट्रैफिक जाम से जूझ रहा अमृतसर, चौक-चौराहों पर से गायब दिखे मुलाजिम; व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन ने नहीं उठाए कोई कदम
अमृतसर में ट्रैफिक जाम की समस्या अब भी बरकरार है। आप विधायकों ने दावा किया था कि गुरुनगरी की सड़कों पर से ट्रैफिक को सुचारू किया जाएगा। लेकिन भगवंत मा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर विभाग में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार करते हुए लोगों की समस्याओं का हल करने पर फोकस किया जा रहा है। महानगर की बात करें तो यहां ट्रैफिक जाम की समस्या अब भी बरकरार है। आप विधायकों ने दावा किया था कि गुरुनगरी की सड़कों पर से ट्रैफिक को सुचारू किया जाएगा। इससे शहर की जनता को ही नहीं, बल्कि विदेश व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम से निजात दिलाई जाएगी लेकिन भगवंत मान की सरकार बनने के बाद भी ट्रैफिक विभाग ने इसमें सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैैं और शहर के हालत जस के तस हैं। दैनिक जागरण की टीम ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख आठ चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। वहां ज्यादातर ट्रैफिक जाम दिखा और कई इलाकों से तो पुलिस कर्मी भी नादारद दिखे।

हाल गेट के बाहर आटो रिक्शा के कारण जाम के हालात अकसर बने रहते हैं। यहां से भंडारी पुल से कचहरी चौक और लूप लाइन के मार्फत रेलवे स्टेशन तक जाने में दस से 15 मिनट का समय लग जाता है। इसी तरह रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस भी आटो रिक्शा के जमावड़े के कारण जाम के हालात बने रहते हैं। टीम ने जब लारेंस रोड और नावल्टी चौक के हालातों का जायजा लिया तो वहां भी जाम के कारण वाहन कतार में दिखे। फोर एस चौक से तो पुलिस कर्मी ही नादारद रहे। रेलवे स्टेशन से क्वींज रोड पर जाने वाले रास्ते पर भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई दिखी। रेड लाइट सिग्नल पर कोई पुलिस कर्मी नहीं था। यहां लोग ट्रैफिक लाइट््स का उल्लंघन करते दिखाई दिए। हालांकि कई बार वाहन आपस में टकराते टकराते बचे। बस अड्डा से भंडारी पल लूप लाइन पर आने के लिए हुसैनपुरा और घास मंडी चौक में भी जाम ही जाम दिखा। बस अड्डा पास होने के कारण आटो रिक्शा वाले की मनमर्जी के कारण इन इलाकों में हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं।

20 दिनों में लूटपाट की 33 वारदातें
महानगर में अपराध में भी कोई कमी आती नहीं दिख रही। लूटपाट, झपटमारी की वारदातें लगातार हो रही हैैं। पिछले बीस दिनों पर नजर दौड़ाएं तो लूट की वारदातों का आंकड़ा 30 से अधिक रहा है। इनमें कई जगह पिस्तौल के बल पर नकदी और डाक्टर की गाड़ी भी लूटी गई हैैं।
- 31 मार्च, राजासांसी में महिला से लूटे पचास हजार रुपये।
- 29 मार्च, खलचियां के पास करण सिंह पर हमला कर लूटा मोबाइल।
-29 मार्च, जंडियाला गुरु में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर लूटे 10.34 लाख।
-28 मार्च सुल्तानविंड रोड पर पाठी को दातर दिखा लूटा था मोबाइल।
- 27 मार्च, मत्तेवाल में रवि कुमार को दातर दिखा लूटे 35 हजार रुपये।
-27 मार्च, मजीठा रोड पर सानिया शर्मा से सोने की चैन लूटी।
-27 मार्च, मकबूलपुरा में शाम नाम के युवक से मोबाइल लूट ले गए लुटेरे।
-27 मार्च, जंडियाला के पास डा. कुलविंदर सिंह को गोली मारकर लूटी थी कार।
-26 मार्च, ब्यास में भट्ठे के मैनेजर को बंधक बनाकर लूटे 2.09 लाख रुपये।
-25 मार्च, मजीठा में आढ़ती दुर्गा दास पर हमला कर लूटे 68 हजार रुपये।
सीपी बोले, आने वाले दिनों में होगा बड़ा फेरबदल
सीपी डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर मुलाजिमों में फेरबदल किया जाने वाला है। अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने नई रणनीति बनाई है। इस बारे में बैठकें भी की जा रही है। लूटपाट, झपटमारी और गोली चलने की वादातों से निपटने के लिए सख्ती की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।