Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जालंधर के स्कूल में रात को महिला के साथ था प्रिंसिपल, लोगों ने बाहर से लगा दिया ताला; पुलिस के भी छूटे पसीने

जालंधर के एक स्कूल में उस समय हंगामा मच गया जब स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार को एक महिला के साथ लोगों ने काबू कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला। गुस्साए लोगों ने प्रिंसिपल की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया।

By Edited By: Updated: Fri, 19 Mar 2021 01:50 PM (IST)
Hero Image
साईदास स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार को एक महिला के साथ लोगों ने काबू किया।

जालंधर,  जेएनएन। पटेल चौक स्थित एक स्कूल में वीरवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार को एक महिला के साथ लोगों ने काबू कर मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला अन्यथा मामला बिगड़ सकता था। लोगों ने प्रिंसिपल की गाड़ी तोड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस प्रिंसिपल व महिला को थाने ले गई। देर रात तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

पुलिस को दी शिकायत में काजी मंडी में रहने वाले हरीश कुमार ने बताया कि जो महिला स्कूल में पकड़ी गई है, वह उसकी भाभी है। आरोप था कि महिला का स्कूल प्रिंसिपल के साथ अवैध संबंध बन गया था। इसके चलते उन्होंने उसके भाई का एक्सीडेंट भी करवाया था, जिससे वह कोमा में है। आज उनको सूचना मिली थी के महिला उस प्रिंसिपल के साथ स्कूल में गई है।

आरोप था कि प्रिंसिपल महिला को हर महीने खर्चा भी देता है। वह मौके पर पहुंचे तो महिला और नरेश अंदर थे। इस पर उन्होंने बाहर से गेट बंद कर दिया। इस संबंध में थाना दो के प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हरीश की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम

लोगों ने स्कूल के बाहर की नारेबाजी, पुलिस की गाड़ी के आगे लेटा युवक

पुलिस जब स्कूल प्रिंसिपल व महिला को लेकर जा रही थी तो वहां पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गया। चालक युवक को देख नहीं पाया और गाड़ी चला दी। इस बीच सड़क पर लेटा युवक गाड़ी के टायर के नीचे आने लगा था। लोगों ने शोर मचा दिया, जिसके चलते चालक ने गाड़ी रोकी और युवक को उठाया।

यह भी पढ़ेंः Moga Firing Case: दूसरी लड़की की भी मौत, सरपंच के बेटे ने चलाई थी प्रेमिका व उसकी बहन पर गोली

प्रिंसिपल बोले, काम के सिलसिले में आई थी महिला

थाने में स्कूल प्रिंसिपल नरेश कुमार ने कहा कि उक्त महिला स्कूल में काम करती थी। कोरोना की वजह से काम छोड़ना पड़ा। कुछ समय पहले महिला के पति का एक्सीडेंट हो गया। महिला शाम करीब साढ़े छह बजे काम के सिलसिले में उनके पास दफ्तर में आई तो वे वहां मौजूद थे।

इसी बीच उसके पीछे कुछ लोग आए गए, जिन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया। महिला ने बचने के लिए उनके कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर दी। वहीं दूसरे कमरे में बैठी महिला ने भी वही बयान दिया जो प्रिंसिपल ने कहा था। एसएचओ रघुबीर सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। देर रात पुलिस ने दोनों के परिजन बुलाकर उन्हें घर भेज दिया।