Moga Firing Case: दूसरी लड़की की भी मौत, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने DGP को दिए त्वरित जांच के आदेश
वीरवार शाम हुई फायरिंग के मामले में सरपंच के बेटे की प्रेमिका की बहन की भी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपित गुरमीत को रात को ही लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए उस तक पहुंची थी।
मोगा, जेएनएन। गांव मानूके में वीरवार शाम हुई फायरिंग के मामले में सरपंच के बेटे की प्रेमिका की बहन की भी मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपित गुरमीत को रात को ही लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया था। हत्या करने के बाद वह भागकर लुधियाना पहुंच गया था। पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए उस तक पहुंची थी। मोगा में दो युवा लड़कियों की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस घटना पर खेद भी जताया है और कहा है कि आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
बता दें कि कस्बा निहाल सिंह वाला के पास बस अड्डे पर वीरवार शाम गांव सेखां खुर्द के सरपंच जगदेव सिंह के बेटे ने गुरमीत कार से उतरते समय अपनी कथित प्रेमिका व उसकी बहन ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। गुरमीत की दोनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में दोनों लड़कियां कार से उतरी तो गुरमीत ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रेमिका की पहले ही मौत हो गई थी जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में आज साइकिल के 500 नए माडल लांच करेंगी लुधियाना की कंपनियां, बंपर आर्डर मिलने की उम्मीद
कार से उतरने के लिए इन्कार कर रही थी प्रेमिका
मस्जिद के पास रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब वह व उसके पिता बाहर निकले तो दोनों युवतियां खून से लथपथ तड़प रही थीं। उन्होंने पूछा तो एक लड़की ने बताया कि उसकी बहन के गुरमीत सिंह के साथ संबंध थे। वह कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। मानूके पहुंचने के बाद वह उसे गाड़ी से उतरने के लिए कह रहा था, जबकि उसकी बहन ने इन्कार कर दिया। इसी बात पर उनमें बहस हुई और गुरमीत ने उन पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें - लुधियाना प्रशासन के सख्त आदेश- कर्फ्यू में बाहर दिखे तो दर्ज होगी FIR, भीड़ पर नजर रखेगा फ्लाइंग स्क्वायड