दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो संचालन से पहले पंजाब रोडवेज ने मंगवाए बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट, 25 मई तक रोड टेस्ट करने की हिदायत
पंजाब रोडवेज ने राज्य में मौजूद अपने 11 डिपो महाप्रबंधकों से वोल्वो बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट मंगवा लिए हैं। मुख्यालय की तरफ से हिदायत दी गई है कि एयरपोर्ट वोल्वो का टाइम टेबल कुछ इस तरह से बनाया जाए जो रात के समय उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के मुताबिक हो।

जागरण संवाददाता, जालंधर: चिर प्रतीक्षित दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू करने की अनुमति मिलने से पहले ही पंजाब रोडवेज मुख्यालय ने राज्य में मौजूद अपने 11 डिपो महाप्रबंधकों से वोल्वो बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट मंगवा लिए हैं। हालांकि अभी तक दिल्ली सरकार से इसकी अधिकारिक तौर पर अनुमति नहीं मिल पाई है। वीरवार को इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- अकाल तख्त के जत्थेदार के समर्थन में उतरे एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी, बोले-सोच कर दिया लाइसेंसी हथियार रखने वाला बयान
इस बात का रखा जाए खास ध्यान
पंजाब रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (आपरेशंस) की तरफ से पंजाब रोडवेज जालंधर-1 चंडीगढ़, रोपड़, नवांशहर, लुधियाना, अमृतसर-1 अमृतसर-2, पठानकोट, मोगा, मुक्तसर साहिब एवं शहीद भगत सिंह नगर डिपो के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा गया है कि 25 मई तक एयरपोर्ट के लिए चलाई जाने वाली वोल्वो बसों का रोड टेस्ट करने के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट मुख्यालय को भिजवाया जाए। इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि बसें तकनीकी तौर पर फिट हों। बसों का कैबिन और बाहरी हिस्सा साफ सुथरा होना चाहिए।
यात्रियों की सुविधा का भी हो इंतजाम
बसों में यात्रियों की सुविधा का इंतजाम भी किया जाना चाहिए। मुख्यालय की तरफ से हिदायत यह भी की गई है कि एयरपोर्ट वोल्वो का टाइम टेबल कुछ इस तरह से बनाया जाए जोकि रात के समय उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के मुताबिक हो। इसके अलावा इस बात का भी खास ध्यान रखा जाए कि एयरपोर्ट जाने वाली बसों में यात्रियों से स्टेज कैरिज (सरकारी किराये के मुताबिक) के मुताबिक का किराया वसूला जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।