Meritorious Schools Entrance Test: विद्यार्थी का सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा अनिवार्य, ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लाने की अनुमति
मेरिटोरियस स्कूलों में एंट्रेस टेस्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने लोकल स्तर पर तैयारियां कर ली है। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करना है। राज्य भर में चलाए जा रहे दस मेरिटोरियस स्कूलों के लिए करीब 18000 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। मेरिटोरियस स्कूलों में एंट्रेंस टेस्ट रविवार यानी 29 मई को होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने लोकल स्तर पर इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है। हालांकि मेरिटोरियस सोसायटी की ओर से मेरिटोरियस स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दस मई को बंद कर दी थी। आनलाइन चली इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद एडमिट कार्ड भी आनलाइन ही रिलीज होंगे। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने करना है। राज्य भर में चलाए जा रहे दस मेरिटोरियस स्कूलों के लिए करीब 18,000 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
बात अगर लुधियाना की करें तो टेस्ट के लिए पांच सेंटर्स बनाए गए हैं जिसमें सरकारी स्कूल जवाहर नगर लड़के, सरकारी स्कूल जवाहर नगर लड़कियां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू, सरकारी स्कूल मल्टीपपर्ज और सरकारी कन्या स्कूल भारत नगर में सेंटर्स बनाए गए हैं। पांचों सेंटर्स में 1757 विद्यार्थी अपीयर होंगे। वहीं जवाहर नगर लड़कों में 400, जवाहर नगर लड़कियों में 257, पीएयू स्कूल में 400, मल्टीपपर्ज स्कूल में 300 तथा भारत नगर स्कूल में 400 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं जवाहर नगर लड़कों के स्कूल को मेरिटोरियस परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है।
दो घंटे का होगा टेस्ट
मेरिटोरियस स्कूलों के लिए आयोजित होने वाला कामन एंट्रेंस टेस्ट दो घंटे का होगा जोकि दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा लेकिन बच्चों को सेंटरमें परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। वहीं टेस्ट के लिए लुधियाना व अन्य जिलों से भी विद्यार्थी पहुंचेंगे।
एंट्री गेट पर होगी थर्मल स्कैनिंग
पीएसईबी ने मेरिटोरियस एंट्रेंस के लिए हिदायतें जारी की है जिसे स्कूलों को सख्ती से फालो करने की बात कही गई है। जिन स्कूलों में टेस्ट के लिए सेंटर्स बनाए गए हैं, उसमें मुख्य गेट पर विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग किए जाने की बात कही गई है। वहीं अन्य परीक्षाओं की भांति इस टेस्ट में भी विद्यार्थियों को ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लाने की अनुमति होगी। विद्यार्थियों का परीक्षा में एक यगंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
बता दें कि टेस्ट के बाद पीएसईबी दो सप्ताह के भीतर परिणाम भी घोषित कर देगा। टेस्ट में जो विद्यार्थी पास होंगे, उनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद सीटें अलाट की जाएगी। बता दें कि राज्य भर के दस मेरिटोरियस स्कूल्स में कक्षा नौवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के विभिन्न स्ट्रीम में कुल 4600 सीटें हैं। बात अगर लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल की करें तो नान-मेडिकल, मेडिकल और आटर्स स्ट्रीम में कुल पांच सौ सीटें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।