Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Update : राज्य में दूसरे दिन बारिश से मौसम हुआ ठंडा, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 07:59 AM (IST)

    Punjab Weather Update पंजाब में दूसरे दिन भी कई जिलों में बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार लुधियाना में 5.7 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 12 डिग्री कम रहा।

    Hero Image
    Punjab Weather Update : पंजाब में दूसरे दिन बारिश से मौसम ठंडा हो गया।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update : मार्च, अप्रैल और मई मध्य तक सूखा रहने के बाद अब बारिश ने राहत प्रदान की है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश हुई। सुबह तीन बजे से लेकर दोपहर एक बजे के दौरान पंजाब के कई जिलों में तेज हवा के बीच बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार लुधियाना में 5.7 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 12 डिग्री कम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। जालंधर में भी 5.5 मिलीमीटर बारिश हुई। अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यहां भी दिन व रात के तापमान में केवल सात डिग्री का अंतर दिखा। पटियाला में 25.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, वहीं अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा। बठिंडा में 34.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकार्ड किया गया।

    अधिकतम तापमान सामान्य से 10.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री कम रिकार्ड किया गया। उधर, अमृतसर में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 8.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री कम रिकार्ड किया गया। रुपनगर, कपूरथला, गुरदासपुर, पठानकोट, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री के बीच रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की विशेषज्ञ डा. केके गिल का कहना है कि दो दिन की बारिश से नमी बढ़ गई। वातावरण साफ हो गया।

    मंगलवार को कहां कितनी बारिश हुई

    चंडीगढ़ -4.8 मिलीमीटर

    लुधियाना-5.7 मिलीमीटर

    पटियाला-25.2 मिलीमीटर

    पठानकोट-13 मिलीमीटर

    बठिंडा-34.6 मिलीमीटर

    गुरदासपुर-11.0 मिलीमीटर

    एसबीएस नगर-0.6 मिलीमीटर

    बरनाला-3.5 मिलीमीटर

    फतेहगढ़साहिब-8.5 मिलीमीटर

    गुरदासपुर-10.5 मिलीमीटर

    जालंधर-6.6 मिलीमीटर

    कपूरथला-4.5 मिलीमीटर

    मोहाली-3 मिलीमीटर

    रोपड़-5.5 मिलीमीटर

    --------------

    दो दिन की राहत के बाद फिर से मौसम के तेवर तल्ख हुए, सुबह तेज धूप से गर्मी बढ़ी

    लुधियाना। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से लुधियाना में दो दिनों तक मौसम सुहावना बना हुआ था। बारिश और हवाओं की वजह से गर्मी को भी ठंड लग गई थी। दिन व रात के तापमान में भारी गिरवाट आ गई। लोगों ने बदले मौसम का मजा लिया। लेकिन बुधवार को जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव खत्म हुआ तो मौसम के तेवर फिर से तल्ख हो गए। सुबह ही तेज धूप खिल उठी और हवा भी बन्द रही। जिससे लोगों को गर्मी और बैचैनी महसूस हुई।सुबह आठ बजे पारा 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ की मानें तो आज पूरा दिन तेज धूप रहेगी। गर्मी बढ़ेगी। जिससे पारा भी बढ़ेगा। आने वाले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा।