Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में जिंदा लोगों की लड़ाई में मुर्दे पर सितम, जांच करने को तैयार नहीं पुलिस; जानें पूरा मामला

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 08:32 AM (IST)

    जालंधर में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को जिंदा रोड नगर में फेंक दिया। थाना डिवीजन एक की पुलिस ने इलाका थाना मकसूदां का बताया। वहीं थाना मकसूदां पुलिस पहुंची तो इलाका थाना डिवीजन नंबर एक का बताया। अभी भी पुलिस आपस में उलझी हुई है।

    Hero Image
    जालंदर में रविवार देर रात जिंदा रोड पर एक शव मिला, जिसकी जांच को लेकर पुलिस उलझी हुई है।

    जालंधर, [सुक्रांत]। जिंदा लोगों की दुनिया में अपनी पहचान पाने के लिए जिंदा लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है लेकिन ज्यादातर लोगों को अपनी पहचान नहीं मिलती तो एक मुर्दे को जिंदा लोगों की दुनिया में पहचान ढूंढनी पड़े तो यह कैसे होगा? यह सवाल रविवार देर रात जिंदा रोड पर मिले शव को लेकर उठ रहा है, जिसकी हत्या तो पुलिस मान रही है लेकिन उसकी हत्या करने वालों को पकड़ने के लिए किसी भी थाने में मामला दर्ज नहीं किया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात लोगों ने रविवार को एक व्यक्ति की हत्या गला रेत कर की और शव को जिंदा रोड नगर में फेंक दिया। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन एक की पुलिस पहुंची तो इलाका थाना मकसूदां का बताया। थाना मकसूदां पुलिस पहुंची तो इलाका थाना डिवीजन नंबर एक का बताया। रात करीब आठ बजे शव मिला था लेकिन रात 12 बजे तक पुलिस की हदबंदी की लड़ाई में सड़क पर ही पड़ा रहा। शव मिलने के 24 घंटे बाद भी दोनों थानों की पुलिस यह मानने को तैयार नहीं है कि शव उनके इलाके में मिला है।

    यह भी पढ़ेंः Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में घातक हुआ कोरोनाः 20 साल के युवक समेत 13 की मौत, 318 नए केस

    जांच की बजाय एक दूसरे को रिकार्ड दिखा रही पुलिस

    थाना मकसूदां पुलिस ने निगम का रिकार्ड तक मंगवा लिया ताकि बता सकें कि शव थाना एक के इलाके में मिला है। उधर कमिश्नरेट पुलिस ने भी रिकार्ड मंगवाकर लिखित में देहात पुलिस को भेज दिया जहां पर शव मिला है, वो इलाका उनका नहीं है। मंगलवार रात तक भी यह फैसला नहीं हो पाया था कि किसी की क्रूरता का शिकार बन कर जिंदा से मुर्दा हुए व्यक्ति को इंसाफ कौन से थाने की पुलिस दिलाएगी। बता दें कि शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

     

    यह भी पढ़ेंः रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद

    पहचान होने के बावजूद नहीं मिल रही मृतक को पहचान

    पुलिस की हदबंदी की लड़ाई में फंसे शव की पहचान हो जाने के बावजूद उसे पहचान नहीं मिल रही। मृतक चमकौर के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर के पास क्लीनर का काम करता था। इससे ज्यादा पहचान करवाने का प्रयास ही नहीं किया जा रहा क्योंकि उस थाने की पुलिस ही जांच करेगी जिसका इलाका साबित होगा। उसके परिजनों को भी सूचित किया गया है लेकिन अब उसके परिजन किस थाने की पुलिस से आकर बात करेंगे इस बारे में भी स्पष्ट नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः जालंधर में जीजा-साला की लड़ाई में बीच-बचाव करना धर्मप्रीत को पड़ गया भारी, हत्या कर घर में सो गया आरोपित

    थाना मकसूदां ही जांच करेगा : डीसीपी

    डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सारा रिकार्ड चेक करवाया है और देहाती थाने को रिकार्ड भेज दिया गया है। रिकार्ड के मुताबिक जहां शव मिला वो इलाका थाना मकसूदां का है और वो ही जांच करेंगे।

    हमने भी रिकार्ड भेज दिया, देहात का मामला नहीं है : डीएसपी

    डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि निगम का रिकार्ड मंगवा कर चेक कर लिया गया और इलाका थाना एक है। उनको रिकार्ड भेज दिया गया है और वही इस हत्याकांड की जांच करेंगे।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें