Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में जीजा-साला की लड़ाई में बीच-बचाव करना धर्मप्रीत को पड़ गया भारी, हत्या कर घर में सो गया आरोपित

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 08:20 AM (IST)

    अजय प्रसाद का अपने साले जो रिश्ते में उसका जीजा भी लगता है का राजकुमार के साथ झगड़ा हो गया था। धर्मप्रीत दोनों को छुड़ाने के लिए आ गया। इस बीच अजय ने लोहे की मुगली धर्मप्रीत के सिर पर दे मारी।

    Hero Image
    जालंधर के बस्ती बावा खेल के राजनगर में नाबालिग धर्मप्रीत की हत्या कर दी गई।

    जालंधर, जेएनएन। बस्ती बावा खेल के राजनगर में नाबालिग धर्मप्रीत की हत्या के मामले में पुलिस ने अनूप नगर में जालंधर में रहने वाले आरोपित अजय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। अजय मूल रूप से बिहार के जिला सिवान के गांव फतेहपुल का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि अजय प्रसाद का अपने साले जो रिश्ते में उसका जीजा भी लगता है, का राजकुमार के साथ झगड़ा हो गया था। धर्मप्रीत दोनों को छुड़ाने के लिए आ गया। इस बीच अजय ने लोहे की मुगली धर्मप्रीत के सिर पर दे मारी जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा सत्ती के बयानों पर मामला दर्ज कर अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि अजय धर्मप्रीत को लहूलुहान करने के बाद मौके से भाग गया और बाद में घर आकर सो गया। उसे सुबह घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

    -------

    इधर, रेलवे फाटक पर मिले शव की नहीं हुई पहचान

    रेलवे फाटक सोढल के पास मिले शव की मंगलवार को भी पहचान नहीं हो पाई है। थाना जीआपी के प्रभारी धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि मृतक के पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीती रात रेलवे लाइन पर एक शव मिला था। आशंका जताई जा रही है कि रेल से टकरा कर उसकी मौत हो गई है।

    ------

    कचहरी चौक से मिला व्यक्ति का शव, पहचान के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया

    मंगलवार सुबह कचहरी चौक पर करीब चालीस वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना बारादरी के प्रभारी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति को सारे लोग रामू नाम से बुलाते थे और वह कचहरी चौक के आसपास ही घूमता था व वकीलों के चेंबर की साफ सफाई कर वहीं रहता था। इसके अलावा उसकी कोई और पहचान नहीं है। किसी को नहीं मालूम कि वह कहां से आया कहां पर रहता था।

    ------

    टिंकू हत्याकांड : जेल से लाए गए को वापिस भेजा

    सोढल के प्रीत नगर में कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की हत्या करने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए हत्यारोपित पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली के साथी गुरदेव सिंह को वापस जेल भेज दिया गया है। एसीपी सुखदिंजर सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह पुनीत के साथ जेल में था। ऐसे में उसे इसलिए लाया गया था कि उसे पुनीत और लल्ली के ठिकाने पता हो सकते हैं। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बीते छह मार्च को गुरमीत सिंह की हत्या उसकी दुकान पर ही कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पुनीत, लल्ली सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।