Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में काले जादू से टोना करने के शक में हुआ खूनी खेल, नंगल के भनाम गांव में मचा हड़कंप

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 10:43 AM (IST)

    नंगल के भनाम उस समय हड़पंक मच गया जब यहां हार्डवेयर की दुकान करने वाले दुकानदार का तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। मामला काला जादू करने के शक से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    नंगल के भनाम गांव में काले जादू के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

    नंगल, जेएनएन। गांव भनाम में हार्डवेयर की दुकान करने वाले दुकानदार का सोमवार को तेजधार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित को मात्र 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मुतक बलदेव सिंह की भनाम में एक दुकान है। जहां वह करियाना, सरिया, सीमेंट व हार्डवेयर आदि का काम करता था। आरोपित रविंद्र सिंह भी भनाम में ही काम करता है। आरोपित को शक था कि मृतक बलदेव सिंह उस पर काले जादू से टोना कर सकता है।

    यह भी पढ़ेंः पंजाब में जिंदा लोगों की लड़ाई में मुर्दे पर सितम, जांच करने को तैयार नहीं पुलिस; जानें पूरा मामला

    इस बात की रंजिश दिल में रखकर ही उसने 22 मार्च को तेजधार हथियार से बलदेव सिंह की छाती पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। बलदेव सिंह को सिविल अस्पताल नंगल में उपचार के लिए लाया गया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें बनाईं।

    यह भी पढ़ेंः जालंधर में जीजा-साला की लड़ाई में बीच-बचाव करना धर्मप्रीत को पड़ गया भारी, हत्या कर घर में सो गया आरोपित

    नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया कि इसके बाद जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपित रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात के लिए प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।

    यह भी पढ़ेंः रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें