पंजाब में काले जादू से टोना करने के शक में हुआ खूनी खेल, नंगल के भनाम गांव में मचा हड़कंप
नंगल के भनाम उस समय हड़पंक मच गया जब यहां हार्डवेयर की दुकान करने वाले दुकानदार का तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। मामला काला जादू करने के शक से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

नंगल, जेएनएन। गांव भनाम में हार्डवेयर की दुकान करने वाले दुकानदार का सोमवार को तेजधार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित को मात्र 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुतक बलदेव सिंह की भनाम में एक दुकान है। जहां वह करियाना, सरिया, सीमेंट व हार्डवेयर आदि का काम करता था। आरोपित रविंद्र सिंह भी भनाम में ही काम करता है। आरोपित को शक था कि मृतक बलदेव सिंह उस पर काले जादू से टोना कर सकता है।
इस बात की रंजिश दिल में रखकर ही उसने 22 मार्च को तेजधार हथियार से बलदेव सिंह की छाती पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। बलदेव सिंह को सिविल अस्पताल नंगल में उपचार के लिए लाया गया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें बनाईं।
नंगल थाना प्रभारी पवन चौधरी ने बताया कि इसके बाद जांच के लिए बनाई गई पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपित रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात के लिए प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।