Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते दलदल में फंसता चला गया युवक, कई घंटों बाद निकली लाश

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 01:18 PM (IST)

    व्यक्ति मोहल्ले का कचरा इकट्ठा कर छप्पड़ में फेंकने पहुंचा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह दलदल में फंसता चला गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देखते ही देखते दलदल में फंसता चला गया युवक, कई घंटों बाद निकली लाश

    जेएनएन, जालंधर। 120 फुटी रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे सोमवार सुबह सुबह शौच के लिए गया व्यक्ति छप्पड़ में गिर गया। दलदल होने से युवक उसमें धंस गया। उसी वक्त कचरा फेंक रहे युवक ने दलदल में हाथ निकला देख लोगों को बुलाया। पूरी कोशिश के बाद भी लोग फंसे व्यक्ति को बाहर नही निकाल सके और वह दलदल में गायब हो गया। इसके बाद पहुंचे पुलिस व निगम कर्मियो ने करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद मिलकर लाश को निकालने में सफलता पाई। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी वेस्ट कैलाश चंदर ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे निगम का अस्थाई कर्मचारी राजू 120 फुटी रोड पर आसपास मोहल्ले का कचरा इकट्ठा कर छप्पड़ में फेंकने पहुंचा था। कूड़ा फेंकते वक्त उसने देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूब रहा है और उसका हाथ बाहर है। राजू ने तुरंत आसपास के लोगों को इकट्ठा किया उसे बाहर निकालने में जुट गया। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते व्यक्ति दलदल में धंसकर गायब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन गोताखोर बुलाए और खोजबीन शुरू की। करीब चार घंटे लगातार गोताखोर के काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नही चल सका।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं की चोटी और युवकों के बाल कटने से दहशत, पंजाब में सामने आए 42 मामले

    इसके बाद पुलिस ने नगर निगम की चार सक्शन मशीनेे बुलाई। इनसे छप्पड़ मेे करीब छह घंटे तक लगातार सफाई कराई गई। काफी देर बाद पानी व कीचड़ कम होने पर कीचड़ मेे सनी हुई लाश दिखी। शाम करीब 7.30 बजे लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल है। उसने नीली और लाल रंग की चेकदार टी शर्ट और काली पैट पहनी हुई है। उसकी पहचान नही हो सकी है।

    पहली नजर मे यह माना जा रहा है कि व्यक्ति छप्पड़ में शौच के लिए आया होगा। इस दौरान फिसलकर छप्पड़ में गिर गया होगा। मौके पर किसी के मौजूद न होने पर उसे मदद नहीं मिल सकी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान के प्रयास जारी है। घरवालों के सामने आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

    यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहन ने दिया छोटे भाई को जीवनदान, किडनी देकर बचाई जान