Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरटीए रविंदर सिंह गिल का बाथरूम से संदिग्ध अवस्था में मिला शव; हार्ट अटैक से मौत की आशंका

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 11:48 AM (IST)

    जालंधर में आरटीए अधिकारी रविंदर सिंह गिल का शव उनके घर के बाथरूम से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई ...और पढ़ें

    Hero Image

    आरटीए रविंदर सिंह गिल की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉर्टी (आरटीए) अधिकारी रविंदर सिंह गिल का शव उनके घर के बाथरूम से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। यह घटना जालंधर हाईट्स स्थित उनके फ्लैट में घटी, जहां उनका शव उनके गनमैन ने बाथरूम में देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद जालंधर हाईट्स चौकी के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चुरी भेज दिया। 

    पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

    यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें 2026 के आगमन की तैयारियां, शांति की अरदास के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे श्री हरिमंदिर साहिब

    चंडीगढ़ आरटीए मुख्यालय में अधिकारी थे रविंदर

    आरटीए रविंदर सिंह गिल चंडीगढ़ स्थित आरटीए मुख्यालय के अधिकारी थे, और हाल ही में उन्हें जालंधर आरटीए का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया था। उनके निधन की खबर से उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: मृत कर्मचारी की विधवा के रोके पैसे पर HC सख्त, निगम को ब्याज सहित लौटाने पड़े 1.70 लाख रुपये

    कमरे से बाहर नहीं आए तो गनमैन ने की जांच

    मृतक के गनमैन ने बताया कि वह गिल साहब के कमरे से बाहर नहीं आए, जिसके बाद उसने बाथरूम का दरवाजा खोला और शव देखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
    फिलहाल, पुलिस अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

    यह भी पढ़ें- 'केंद्र और राज्य के बीच कड़वाहट पैद कर रही AAP', पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का तीखा हमला