जालंधर में शहीद भगत सिंह की नई प्रतिमा को लेकर मचा सिसायी घमासान, जानें पूरा मामला
जालंधर के शहीद भगत सिंह चौक में शहीद की स्थापित की गई नई प्रतिमा के स्वरूप पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि जो प्रतिमा स्थापित की गई है वह किसी भी तरह से भगत सिंह के स्वरूप से मैच नहीं करती है।

जालंधर, जेएनएन। शहीद भगत सिंह चौक में शहीद भगत सिंह की स्थापित की गई नई प्रतिमा के स्वरूप पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी व अन्य ने कहा कि जो प्रतिमा स्थापित की गई है, वह किसी भी तरह से भगत सिंह के स्वरूप से मैच नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकार और विधायक ने इसमें जल्दबाजी की है और देश के युवाओं के आदर्श शहीद भगत सिंह की गलत प्रतिमा यहां पर स्थापित करवा दी। जो प्रतिमा स्थापित की गई है उसका चेहरा भी भगत सिंह के चेहरे से नहीं मिलता। इंकलाब का नारा भी दाएं की जगह बाएं हाथ से देते हुए दिखाया गया है। विधायक ने छोटे से काम के लिए दो-दो उद्घाटन पत्थर भी लगा दिए।
वार्ड-26 में विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन
जालंधर के परगट सिंह व वार्ड 26 के पार्षद रोहन सहगल ने मंगलवार को माता रानी चौक माडल टाउन से शुरू होकर लाल मंदिर तक बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मनीष कक्कड़, लक्की कक्कड़, अनिल अरोड़ा, ललतेश भसीन, हरप्रताप ढंड, कौशल शर्मा, रवि खैहरा, पूपी पुरी, किशन ढंड, गौरी खैहरा, इन्द्रजीत सिंह, सुदेश वर्मा, एमसी महाजन, कुलदीप चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।