Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में शहीद भगत सिंह की नई प्रतिमा को लेकर मचा सिसायी घमासान, जानें पूरा मामला

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:56 PM (IST)

    जालंधर के शहीद भगत सिंह चौक में शहीद की स्थापित की गई नई प्रतिमा के स्वरूप पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि जो प्रतिमा स्थापित की गई है वह किसी भी तरह से भगत सिंह के स्वरूप से मैच नहीं करती है।

    Hero Image
    शहीद भगत सिंह चौक में स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा।

    जालंधर, जेएनएन। शहीद भगत सिंह चौक में शहीद भगत सिंह की स्थापित की गई नई प्रतिमा के स्वरूप पर भाजपा नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी व अन्य ने कहा कि जो प्रतिमा स्थापित की गई है, वह किसी भी तरह से भगत सिंह के स्वरूप से मैच नहीं करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकार और विधायक ने इसमें जल्दबाजी की है और देश के युवाओं के आदर्श शहीद भगत सिंह की गलत प्रतिमा यहां पर स्थापित करवा दी। जो प्रतिमा स्थापित की गई है उसका चेहरा भी भगत सिंह के चेहरे से नहीं मिलता। इंकलाब का नारा भी दाएं की जगह बाएं हाथ से देते हुए दिखाया गया है। विधायक ने छोटे से काम के लिए दो-दो उद्घाटन पत्थर भी लगा दिए।

    यह भी पढ़ेंः Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में घातक हुआ कोरोनाः 20 साल के युवक समेत 13 की मौत, 318 नए केस

    वार्ड-26 में विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन

    जालंधर के  परगट सिंह व वार्ड 26 के पार्षद रोहन सहगल ने मंगलवार को माता रानी चौक माडल टाउन से शुरू होकर लाल मंदिर तक बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मनीष कक्कड़, लक्की कक्कड़, अनिल अरोड़ा, ललतेश भसीन, हरप्रताप ढंड, कौशल शर्मा, रवि खैहरा, पूपी पुरी, किशन ढंड, गौरी खैहरा, इन्द्रजीत सिंह, सुदेश वर्मा, एमसी महाजन, कुलदीप चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।

     

     यह भी पढ़ेंः रेलवे फिर शुरू करेगा गोल्डन टेंपल टिकट काउंटर, 22 मार्च 2020 को किया गया था बंद

    यह भी पढ़ेंः जालंधर में जीजा-साला की लड़ाई में बीच-बचाव करना धर्मप्रीत को पड़ गया भारी, हत्या कर घर में सो गया आरोपित

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें