Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर बस स्टैंड पर भीख मांगने वाले बच्चों पर पुलिस की कार्रवाई, 20 मिनट चला हंगामा, सीडब्ल्यूसी टीम करवाएगी बच्चों का मेडिकल

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 03:29 PM (IST)

    जालंधर बस स्टैंड पर पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम ने भीख मंगवाने वाले बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की। बच्चों को जबरदस्ती गाड़ियों में बिठाने पर महिलाओं ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    जालंधर के बस स्टैंड पर बच्चों को उठाते समय चल रहा हंगामा।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के बस स्टैंड पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने भीख मंगवाने के लिए लगाए गए बच्चों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बच्चों को टीमों ने उठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बच्चों को जबरदस्ती गाड़ियों में बिठाए जाने का आरोप लगा, वहां मौजूद महिलाएं भड़क उठीं। बच्चों के रोने और महिलाओं के विरोध के चलते बस स्टैंड पर करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड पर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।

    पुलिस का आरोप है कि कुछ परिवार अपने बच्चों से भीख मंगवा रहे हैं और उन्हें स्कूल नहीं भेजा जा रहा। इन्हीं शिकायतों के आधार पर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस, महिला पुलिस कर्मियों और चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें- कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की सुरक्षा के क्या थे इंतजाम? पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का सरकार को नोटिस

    17

    महिला अपना पक्ष बताते हुए।

    बच्चे रोने लगे तो इकट्‌ठी हो गई भीड़

    कार्रवाई के दौरान जब पुलिस बच्चों को उठाने लगी तो उनके साथ मौजूद परिवार की महिलाएं पुलिस से उलझ गईं। आरोप है कि महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से बच्चों को जबरदस्ती छीना और गाड़ियों में बिठाया।

    इस दौरान बच्चे जोर-जोर से रोने लगे, जिसे देखकर बस स्टैंड के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति को संभालते हुए लीगल परमिशन अधिकारी ने सभी बच्चों को कार में बैठाया, जबकि वह खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर टीम के साथ वहां से रवाना हो गए।

    यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पिता बलकौर सिंह ने अदालत में दी गवाही, 26 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए पेश

    बच्चों को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची टीम

    बाद में सीडब्ल्यूसी टीम बच्चों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। लीगल परमिशन अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों का मेडिकल कराया जाएगा, इसके बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी कार्यालय ले जाकर काउंसलिंग की जाएगी।

    अधिकारी ने कहा कि बच्चों को भीख मंगवाने के लिए इस्तेमाल किया जाना कानूनन अपराध है और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई जरूरी थी। पुलिस का कहना है कि ये परिवार जालंधर की घास मंडी और आसपास के इलाकों में रहते हैं और रोजाना बस स्टैंड पर बच्चों से भीख मंगवाते हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना, राज्यभर से लुधियाना पहुंचे टोल-कर्मी, जानें क्यों हो रहा प्रदर्शन…

    महिला का आरोप- वे सिर्फ फोन पर बात कर रहे थे

    वहीं, मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला मेसर ने आरोप लगाया कि वह घास मंडी में रहती है और बस स्टैंड पर खड़ी होकर अपने पति से फोन पर बात कर रही थी, तभी पुलिस ने उसके बच्चों को जबरदस्ती उठा लिया।

    महिला ने दावा किया कि उसकी दो बेटियों, जिनकी उम्र 10 और 12 साल है, को पुलिस अनाथ आश्रम ले गई है, जबकि वह बच्चों से भीख नहीं मंगवा रही थी।