जालंधर की लैब ने Covid-19 टेस्ट के लिए वसूले 1500 रुपये, डीसी थोरी ने दिए FIR के आदेश
जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने ग्रीन पार्क स्थित अतुल्य लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। लैब के खिलाफ टेस्ट करने को लेकर ज्यादा फीस वसूलने का मामला सामने आया था जिसपर डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जालंधर, जेएनएन। कोविड-19 टेस्ट और इलाज के लिए ओवरचार्जिंग करने वाले अस्पतालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। डीसी घनश्याम थोरी ने ग्रीन पार्क स्थित अतुल्य लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लैब के खिलाफ टेस्ट करने को लेकर ज्यादा फीस वसूलने का मामला सामने आया था। आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब के खिलाफ 1500 रुपये लेने के लिए शिकायत मिली थी। राज्य सरकार की ओर से टेस्ट का रेट परीक्षण 900 रुपये रखा है। शिकायतकर्ता को लैब ने भुगतान की रसीद भी नहीं दी है। डीसी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ लैब के खिलाफ वीडियो भी पेश की है। एडीसी ने पूरे मामले की जांच लोक शिकायत अधिकारी को सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें - अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम
जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन
डीसी ने बताया कि कोविड-19 संबंधित टेस्टों के लिए मामलों में गहन जांच शुरू करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। समिति में एसडीएम -1, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन जलधर, और जिला परिवार नियोजन अधिकारी डॉ। रमन गुप्ता शामिल हैं। कमेटी तीन दिनों में जांच पूरी करने और उसके सामने एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। उन्होंने कमेटी को इस लैब के पंजीकरण को रद्द करने की सिफारिश करने का भी निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें - फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - कोमा में गई बहन की 6 साल तक की सेवा, मौत होने पर दुखी भाई ने उठाया खौफनाक कदम
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।