Bharat Band 26 March 2021: आज ही खरीद लें दूध-सब्जियां व निपटा लें जरूरी काम, कल इतने घंटे बंद रहेंगी सेवाएं
Bharat Band 26 March कृषि कानून रद करने व केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसानों को अन्य संगठनों का समर्थन मिला है। बंद के दौरान केवल एंबुलेंस व स्वास्थ्य सेवाएं व सेना की इमरजेंसी सेवाओं को छूट मिलेगी।

जालंधर, जेएनएन। कृषि कानूनों को रद करने तथा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर किसानों को अन्य संगठनों का समर्थन मिला। 26 मार्च के बंद को कामयाब बनाने के लिए दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद करने की घोषणा की है। बंद के दौरान केवल एंबुलेंस व स्वास्थ्य सेवाएं व सेना की इमरजेंसी सेवाओं को छूट मिलेगी। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के महासचिव कुलविंदर सिंह मसियाना ने दी। उन्होंने कहा कि लोग सुविधा के लिए एक दिन पहले ही दूध व अन्य जरूरी वस्तुएं खरीद लें। 26 मार्च को सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक सेवाएं बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें - पंजाब में Vulture Restaurant से गिद्धों का संरक्षण, पठानकोट में सिर्फ 20 रह गई है इन पक्षियों की संख्या
यूनियन की ओर से बकापुर फाटक तथा बाईपास फिल्लौर, नकोदर, जालंधर बाइपास, आहलोवाल ढेरिया के पास, करतारपुर तथा जालंधर शहर में भगत सिंह यादगार हाल से रोष मार्च निकाल कर संविधान चौक में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बंद के दौरान रेलवे, सड़क परिवहन, बाजार तथा अन्य सेवाएं ठप की जाएगी। उन्होंने शहर व देहात के लोगों को बंद में सहयोग करने की अपील की है। वहीं दोआबा किसान संघर्ष कमेटी की ओर से बंद के दौरान निजामद्दीन पुर गांव काला बकरा में सड़क तथा रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें - Lockdown में निधि गुप्ता ने घर की छत पर बनाया मिनी गार्डन, आर्गेनिक सब्जियों के सेवन से संक्रमण से परिवार को बचाया
वहीं वीरवार को बाद दोपहर सिख संगठनों तथा पुलिस ने बाजार का दौरा किया और शुक्रवार को बंद के आह्वान को कामयाब बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की अपील की। किसान संगठनों के अलावा जम्हूरी किसान सभा से मक्खन पल्लन, भारतीय किसान यूनियन कादियावाली के महासचिव कंवलजीत सिंह, किरती किसान यूनियन से दविंदर सिंह बसरा, एडवोकेट भाई चारे से एडवोकेट काहलो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जगजीत सिंह गाबा , सिख तालमेल कमेटी से हरपाल सिंह चड्डा,पेंडू मजदूर यूनियन से कश्मीर सिंह घुगशोर तथा सर्बजीत कौर ने भी बंद के आह्वान को समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें - पंजाब में काले जादू से टोना करने के शक में हुआ खूनी खेल, नंगल के भनाम गांव में मचा हड़कंप
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।