Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच मुठभेड़, 15 राउंड चलीं गोलियां; एक गुर्गे के पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:49 AM (IST)

    जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों से हथियार बरामद करने गई पुलिस पर हमला हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक आरोपित के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Punjab News: पैर में गोली लगने के बाद लेटा बदमाश।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गुर्गों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए पुलिस सदर जमशेर के इलाके में गई थी, जहां आरोपितों ने पिस्तौल उठाकर पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद आरोपितों को दबोच लिया।

    अस्पताल में गुर्गे भर्ती

    मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ़ से करीब 15 राउंड गोलियां चली हैं। एक आरोपित के टांग में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।

    यह भी पढ़ें-  पीलीभीत में मारे गए तीनों आतंकियों के थे 5 मददगार, होटल दिलाया; पैसा कम कराया और भागने के लिए दी थी चोरी की बाइक

    बरामद हुई हथियारों की खेप

    बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन साथियों को पकड़ा गया, जालंधर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन पर हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत 11 मामले दर्ज हैं। हथियारों की यह खेप जग्गू के लिए थी। जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। कुल 6 हथियार जब्त किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'भुगतना होगा खामियाजा', UP एनकाउंटर को लेकर आतंकी नीटा ने दी CM योगी को धमकी; कहा- कट्टे लेकर चलने वाले गुंडे नहीं...

    पीलीभीत एनकाउंटर के तीनों आतंकियों का हुआ अंतिम संस्कार

    वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो कलानौर की पुलिस चौकी बख्शीवाल में 18 दिसंबर की रात को ग्रेनेड से हमला करने वाले तीनों आरोपितों का उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 23 दिसंबर को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। ये तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स संगठन के सदस्य थे, जिन्हें विदेश में बैठकर जगजीत सिंह उर्फ फतेह सिंह बागी निर्देश देता था।

    ये तीनों आरोपित कलानौर के आसपास के गांव के ही रहने वाले थे। बुधवार को तीनों आतंकी गांव निक्का शहूर के जश्नप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18), कलानौर के गुरविंदर सिंह (25) और गांव अगवान के वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) के शवों को कलानौर लाया गया। इनके पैतृक गांवों में इनका अंतिम संस्कार किया गया।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: पहाड़ पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, शीतलहर से गिरा तापमान; धुंध से थमे वाहनों के पहिए

    comedy show banner
    comedy show banner