'भुगतना होगा खामियाजा', UP एनकाउंटर को लेकर आतंकी नीटा ने दी CM योगी को धमकी; कहा- कट्टे लेकर चलने वाले गुंडे नहीं...
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। खालिस्तान समर्थक आतंकी नीटा ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताया है। आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों से इस एनकाउंटर का बदला लेगा।

नवीन राजपूत, अमृतसर। पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी में किए गए एनकाउंटर से गुस्सा होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है।
आतंकी रंजीत नीटा ने जारी की ऑडियो
कुख्यात आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है। 2:23 मिनट की ऑडियो में आरोपित ने धमकाया कि सरकार ने द्वारा दी गई भाजी (बदला) जल्द लौटाएंगे।
नीटा ने बताया कि वह पंजाब पुलिस से पूछना चाहता है कि जिन तीन युवकों का एनकाउंटर यूपी के पीलीभीत में किया गया है, उनके खिलाफ कौन से एफआईआर दर्ज थी।
एनकाउंटर को बताया षड्यंत्र
आतंकी ने पुलिस से सवाल करते हुए कहा कि अगर वह ग्रेनेड फेंक कर भागे तो उनके पास एके-47 राइफल भी थी। वह मुकाबला करने वाले हैं, भागने वाले नहीं।
यह भी पढ़ें- 'योगी जी, अपनी पुलिस से बचा लो...' हाथ जोड़कर कोतवाली पहुंचा किडनैपर!
उक्त तरह की राइफल होने पर यह पुलिस का मुकाबला करने वाले थे। एक षड्यंत्र के तहत भारतीय एजेंसियों ने तीनों को यूपी में ले जाकर हत्या की।
सरकार को भुगतना होगा खामियाजा
आतंकी ने नीटा ने धमकी देते हुए कहा कि इसका खामियाजा सरकार, पुलिस को भुगतना पड़ेगा। गुस्साए आतंकी ने धमकाया कि पहले ग्रेनेड चल रहे थे और अब गन (एके-47) चलेंगी। इस षडयंत्र में जो भी है उससे पूरा बदला लिया जाएगा।
आईएसआई के इशारे पर ऑडियो जारी करने वाले आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के सीएम आदित्य योगीनाथ को भी धमकाया कि उसे बता देना चाहता है कि मारे गए युवक यूपी के गुंडे नहीं हैं, जो कट्टे (देसी पिस्तौल) लेकर चलते हैं।
गुंडों की टांगों पर गोलियां मारकर मार देते हो। मारे गए सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी फोर्स को जल्द जबाव देंगे। आतंकी ने अपने कौम से वादा करते हुए धमकाया कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा।
सोमवार को हुआ था एनकाउंटर
बता दें कि हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला हुआ था। इस हमले के आरोपित और खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह को पीलीभीत में मुठभेड़ में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी ब्रिटेन, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे सरगना के संपर्क में थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।