Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'योगी जी, अपनी पुलिस से बचा लो...' हाथ जोड़कर कोतवाली पहुंचा क‍िडनैपर!

    Bijnor News अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण काड़ में शामिल आरोपित पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आकाश और लवी को एक एनकाउंटर में गिरफ्तार किया तो उसके मन में पुलिस का खौफ बैठ गया। मुठभेड़ में घायल या मारे जाने के डर से आरोपित अंकित पहाड़ी ने सरेंडर किया और अपने गुनाहों की माफी मांगी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 24 Dec 2024 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    Bijnor News: हाथ जोड़कर थाने में सरेंडर करने पहुंचा अपहरणकांड का आरोपित।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। कोतवाली बिजनौर में सोमवार की शाम चार बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक हाथ जोड़कर रोते हुए खुद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाते हुए पहुंचा। यहां युवक ने खुद को अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में शामिल बताते हुए गुनाह की माफी मांगी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित अंकित पहाड़ी अपहरण कांड में शामिल था और पुलिस ने उसे पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

    अधिकांश आरोपित पुलिस ने दबोच लिए

    अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में शामिल पुलिस अधिकांश आरोपितों को दबोच चुकी है। सोमवार को पुलिस ने गिरोह के सरगना लवी को भी मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। उधर, शाम के समय गिरोह के सक्रिय सदस्य और अपहरण कांड में शामिल नगर के मोहल्ला शंभा नगर निवासी अंकित पहाड़ी भी हाथ जोड़कर कोतवाली पहुंच गया।

    रोते हुए अपने गुनाहों की मांगी माफी

    आरोपित ने यहां पुलिस के साथ रोते हुए अपने गुनाह की माफी मांगी। आरोपित ने रोते हुए कहा कि योगी जी, अपनी पुलिस से मुझे बचा लो, मेरे से गलती हो गई... पुलिस से बचा लो योगी जी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पुछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपहरण कांड में शामिल था और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से वह बेहद घबरा गया था। क्योंकि पुलिस ने आरोपित पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करर दिया था, ऐसे में उसे अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था।

    हाथ जोड़कर थाने पहुंचा अपहरणकांड का आरोपित।

    पुलिस ने लवी और आकाश को मुठभेड़ में किया अरेस्ट

    पुलिस इससे पहले गिरोह में शामिल अर्जुन, आकाश गोला और लवी को मुठभेड़ में गोली मार चुकी थी। इस कारण वह खुद ही पुलिस के पास आत्मसमर्पण के लिए पहुंच गया। उधर, आरोपित के कोतवाली में हाथ जोड़कर रोते हुए पहुंचने और अपने गुनाह की माफी मांगने के साथ योगी से पुलिस से बचाने की गुहार लगाने से संबंधित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही है।

    एएसपी संजीव बाजपेयी ने बताया कि अंकित पहाडी लवी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और अभिनेता अपहरण व फिरौती वसूली के मामले में लिप्त था। पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपित ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः Pilibhit Encounter: 3 गोलियों में ढेर हुए खालिस्तान समर्थक आतंकी, 24 सफेद घेरे और खून के निशान बयां कर रहे पूरी मुठभेड़

    ये भी पढ़ेंः 'जयन्त चौधरी को सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड'...राकेश टिकैत ने कसा कैबिनेट मंत्री पर तंज

    बिजनौर पुलिस को किया सैल्यूट

    लवी और अंकित की गिरफ्तारी के बाद हास्य कलाकार मुश्ताक खान की बेटे मोहसिन खान ने एसपी और एएसपी सिटी को मैसेज भेजकर बिजनौर पुलिस को सैल्यूट किया है। मोहसिन ने लिखा है कि गुड ‘मोर्निंग सर माई सैल्यूट टू बिजनौर पुलिस। इससे पहले मुश्ताक खान यूपी पुलिस का धन्यावाद कर चुके हैं। वहीं मुंबई में भी एक साक्षात्कार में अपहरण की घटना का विस्तार से बता चुका है। कलाकारों को सचेत कर चुके हैं।