'जयन्त चौधरी को सरकार ने दिया नाम का विभाग, काम के लिए नहीं फंड'...राकेश टिकैत ने कसा कैबिनेट मंत्री पर तंज
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार और जयन्त चौधरी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात उठाने वाले एकमात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार ने बहकाकर अपने साथ मिला लिया है और उन्हें ऐसा विभाग दे दिया है जहां कोई फंड नहीं है। टिकैत ने किसानों से कम पैदावार करने की अपील की है ताकि उन्हें अधिक दाम मिल सके। उन्होंने आगामी
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार एवं जयन्त चौधरी पर संकेतों में तंज कसा। कहा कि 'हमारा एक ही आदमी था जो किसानों की बात उठाता था, उसे भी केंद्र सरकार बहकाकर साथ ले गई। विभाग ऐसा दे दिया जहां फंड ही नहीं है'।
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी कौशल विकास विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। उनके पास शिक्षा राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी है।
किसानों से कहा, पैदावार कम तो दाम मिलेगा ज्यादा
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि ज्यादा पैदावार तो दाम कम और पैदावार कम करने पर अधिक दाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में आंदोलन के मंच पर 10-12 किसान संगठन साथ आए थे, लेकिन सरकार ने कुछ को जेल भेज भेजा और कई को डरा दिया। आगामी 30 दिसंबर को भाकियू की मेरठ मंडल की पंचायत नोएडा के जीरो प्वाइंट पर होगी। सात जनवरी को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा।
केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं जयन्त चौधरी। फाइल फोटो।
मंडी खत्म करने की साजिश
टिकैत ने कहा कि सरकार ने तीन नए कृषि कानून तो वापस ले लिए, लेकिन उन्हें पीछे के रास्ते से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। बाहर से आकर व्यापारी खरीद करेगा तो मंडी कमजोर हो जाएगी। आरोप लगाया कि सरकार ने जनता को मंदिर-मस्जिद में उलझा दिया है। पूंजीपतियों के एक गैंग ने देश में राजनीतिक पार्टियों पर कब्जा कर लिया है।
राकेश टिकैट ने कहा, राजनीतिक दल के परिवार के पास आठ पेट्रोल पंप
राकेश टिकैट ने कहा, कि सरकार ने आगरा के हाईवे पर एक राजनीतिक दल के परिवार के लोगों को आठ पेट्रोल पंप दे रखे हैं। 26 मार्च को ट्रैक्टर मार्च भी होगा, लेकिन इसकी घोषणा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से होगी।
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने दिया 'बंटोगे तो लुटोगे' का नारा...किसानों की महापंचायत में दी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में पलटा मौसम, मुजफ्फरनगर में सुबह-सुबह बारिश ने बढ़ाई ठंड; शीतलहर से गलन बढ़ी
30 दिसम्बर को नोएडा में पंचायत
राकेश टिकैट ने मासिक पंचायत के दौरान घोषणा की है कि मेरठ मंडल के भाकियू कार्यकर्ता 30 दिसंबर को नोएडा के जीरो पॉइंट पर पंचायत करेंगे ।इसके साथ ही उन्होंने 7 जनवरी को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याएं को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की भी घोषणा की है। हाल की में एटा के मारहरा में पंचायत में आए राकेश टिकैट ने बंटोगे तो लुटोगे का नारा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।