Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में नौसरबाज ने एटीएम से निकला पैसे, पुलिस पर कार्रवाई न करने के लगे आरोप

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:51 AM (IST)

    Crime in Jalandhar जालंधर में लूटपाट व ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते है। इसी कड़ी में थाना 8 क्षेत्र के कोट किशन चंद के रहने वाले संजीव कपिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए।

    Hero Image
    कोट किशन चंद के रहने वाले संजीव कपिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए।

    जालंधर, जेएनएन। थाना 8 क्षेत्र के कोट किशन चंद के रहने वाले संजीव कपिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। संजीव कपिला का कहना है कि बीती दो फरवरी को उनके बेटे मानव कपिला के एटीएम से किसी ने 3500 रुपये निकाल लिए थे। उसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   Jalandhar Smart City Project: जालंधर में तीन मुख्य मार्ग बंद हुए तो जरूरी बनी रेलवे स्टेशन की डबल एंट्री

    लूट का ड्रामा रच झूठा मामला दर्ज करवाने वाले गिरफ्तार

    शाहकोट।  लूटपाट का झूठा ड्रामा रचकर मामला दर्ज करवाने वाला व्यक्ति जांच में झूठा पाया गया। पुलिस ने उसी पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शाहकोट के थाना प्रभारी सुरिंदर कंबोज ने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को कुलविंदर सिंह वासी गांव जंग थाना लाखोके बहिराम फिरोजपुर ने शिकायत दी थी कि लुटेरों ने 55 हजार लूटे।

    यह भी पढ़ें -  जालंधर में 120 फुट रोड के बरसाती सीवरेज के निर्माण में एडहाक कमेटी ने लापरवाही पकड़ी, एसडीओ और जेई को लताड़ा

    जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी लेकिन जांच के बाद पुलिस ने पाया कि उक्त शिकायतकर्त ने साथ किसी ने लूट नहीं की थी और उनसे झूठा केस दर्ज करवाकर पुलिस के गुमराह किया है, जिसके बाद पुलिस ने लूट का ड्रामा रचकर झूठा केस दर्ज करवाने वाले आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें - Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में बढ़ी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार, हेल्थ वर्कर फिर हुए सक्रिय

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें