Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: पंजाब में गर्मी ने दिखाए तेवर, कल 32 डिग्री तक जाएगा तापमान; फिलहाल बारिश के आसार नहीं

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:21 AM (IST)

    पंजाब में अभी से गर्मी की तपिश बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं पंजाब के गुरदासपुर जिले में भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और बढोत्तरी हो सकती है। बुधवार को गुरदासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

    Hero Image
    पंजाब के गुरदासपुर में गर्मी का कहर जारी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Punjab Weather News: होली के बीतते ही गर्मी ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन के समय में काफी तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में सामान्य से ज्यादा वृद्धि दर्ज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले दिनों में तापमान में और भी वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है।

    हालांकि उसके बाद के दिनों में तापमान 29 डिग्री तक बना रहेगा। आने वाले दिनों में वर्षा की कोई संभावना नहीं है, जिसके चलते गर्मी सताना शुरू कर देगी। सोमवार को शहर का अधिकतम पारा 29 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया।

    लोगों को परेशान कर रही है गर्मी की तपिश

    मौसम में एकदम से बढ़ी तपिश लोगों को परेशान करने लगी है। सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। दस बजते-बजते हवा का झोंके हल्के गर्म थपेड़ों में बदल रहे हैं। दोपहर में तो गर्मी पूरे तेवर दिखाने लगती है। अभी मार्च माह का अंतिम सप्ताह ही चल रहा है।

    ऐसे में अप्रैल माह में गर्मी पूरी तरह से जोर पकड़ लेगी। मौसम के जानकारों के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम में और तल्खी आएगी। सोमवार को ही सुबह से ही गर्मी का असर दिखने लगा। इससे पहले कि लोग अपने-अपने काम के लिए घर से निकलते मौसम का मिजाज पूरी तरह से तल्ख हो गया।

    मौसम का पारा बढ़ते ही बाजार का रंग भी बदलने लगा है। बाजारों में सड़कों के किनारे निंबू पानी और आइसक्रीम की रेहड़ियां दिखाई देने लगी हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल रात के समय ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हो रही है, लेकिन जिस रफ्तार से तापमान बढ़ रहा है, उससे जाहिर है कि आने वाले दिन कठिन होने वाले हैं।

    एलर्जी होने की प्रबल आशंका

    डॉ. एचएस भाटिया ने बताया कि मौसम में बदलाव और प्रदूषण से एलर्जी होने की प्रबल आशंका रहती है। ये सभी कारण खुद से एलर्जी के कारक भले ही न हों, लेकिन जिन्हें पहले से एलर्जी होती रही है, उनकी दिक्कत ऐसे मौसम में स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाती है।

    शरीर में एलर्जी कारक केमिकल्स तापमान में उतार-चढ़ाव और प्रदूषण के चलते एक्टिव हो जाते हैं। सामान्य तौर पर खांसी-जुकाम और त्वचा की एलर्जी के मामले सबसे अधिक देखे जाते हैं। जिन्हें अस्थमा जैसी कोई दिक्कत है, उन्हें इस समय थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होती है।

    आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान

    दिन अधिकतम न्यूनतम
    मंगलवार 30 19
    बुधवार 32 18
    वीरवार 31 13
    शुक्रवार 27 12
    शनिवार 28 11
    रविवार 28 12
    सोमवार 29 13

    ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, घाटी में 27 तक दिखाएगा असर

    ये भी पढ़ें- Himachal Mausam: मैदानों में गर्मी तो पहाड़ों पर ठंड, हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज; बारिश-बर्फबारी की संभावना