Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, घाटी में 27 तक दिखाएगा असर
कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में आज पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। 25 मार्च से कश्मीर में मौसम के मिजाज फिर से तीखे होने लगेंगे। अधिकांश ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव 27 मार्च शाम तक रहेगा।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप खिली रही। इससे ठंड (Jammu Kashmir Weather News) का असर काफी हद तक कम हुआ।
आज कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को कुछ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी (Kashmir Weather) व बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 25 मार्च से कश्मीर (Kashmir Weather News) में मौसम के मिजाज फिर से तीखे होना शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: अब ठंडक को कहिए अलविदा! यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखिए अपडेट
निदेशक के अनुसार आज को अधिकांश इलाकों में आसमान बादलों से ढका रहेगा, जबकि इस बीच कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश हो सकती है। 26 मार्च को मौसम के मिजाज और अधिक तीखे हो जाएंगे और इस दौरान अधिकांश ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी।
27 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
साथ ही निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव 27 मार्च शाम तक रहेगा। इसके बाद तीन अप्रैल तक मौसम फिर साफ हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 3.6, पहलगाम में 0.6, कुपवाड़ा में 0.2, कोकरनाग में 6.4 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हिमाचल में कैसा है मौसम का मिजाज?
वहीं, हिमाचल प्रदेश में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने लगी है। पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है। ऊना का अधिकतम तापमान 33.6 और बिलासपुर का 30.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। शिमला का तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हिमाचल में वर्षा होगी। लाहुल स्पीति और चंबा जिले के ऊंचे इलाकों में हल्की वर्षा व हिमपात की संभावना है। बुधवार को लाहुल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात के आसार हैं।
वहीं, बुधवार को लाहुल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- गर्मी से होने वाला है बुरा हाल! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन राज्यों में आसमान से बरसेगी आग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।