Punjab Roadways: चीफ सेक्रेटरी के आश्वासन के बाद पानी की टंकी से उतरा पनबस का बर्खास्त कंडक्टर
बटाला में पनबस का बर्खास्त कंडक्टर 6 दिन बाद पानी टंकी से उतर गया। मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के साथ बातचीत व आश्वासन के बाद रात अढाई बजे वह टंकी से उतरा है। सेक्रेटरी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और उसे रुट ओन कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बटाला। बटाला में पनबस का बर्खास्त कंडक्टर पृथीपाल सिंह 6 दिन बाद मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के साथ बातचीत और आश्वासन के बाद पानी की टंकी से सोमवार रात करीब अढाई बजे उतर गया। पृथीपाल सिंह ने बताया कि उसकी बात मुख्यमंत्री के चीफ सक्रेटरी के साथ जीएम परमजीत सिंह गिल ने करवाई है। सेक्रेटरी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और उसे रुट ओनकर दिया गया है।
बटाला रोडवेज के जीएम परमजीत सिंह गिल ने बताया कि देर रात मुख्यामंत्री के चीफ सेक्रेटरी के साथ हुई बातचीत के दौरान कंडक्टर पृथीपाल सिंह टंकी से उतर गया है और विभाग की तरफ से मामले की जांच में शामिल होने के लिए अमृतसर गया है। मामले की जांच 3 दिन में करने के बाद रिपोर्ट टीम की तरफ से भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Punjab Roadways: पंजाब रोडवेज कान्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, रूटों पर रवाना हुई बसें
यह था मामला
बटाला रोडवेज डिपू की पनबस का कंडक्टर पृथीपाल सिंह चंड़ीगढ़ से बटाला के लिए आ रहा था। बस जैसे ही काठगढ़ टोल प्लाजा के पास पहूंची तो वहां से रोपड़ डिपू के दो इंस्पेक्टर चढ़े और दो सवारियों को बिना टिकट के पकड़ लिया था। जिसके बाद पृथीपाल सिंह पर 205 रुपये फ्राड की रिपोर्ट बना कर विभाग को भेजी जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। जिसे लेकर पृथीपाल सिंह 8 नवंबर को बटाला रोडवेज डिपू में पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जिसे मनाने के लिए विभाग के अधिकारियों को काफी दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी थी। छह दिन तक कंडक्टर पानी की टंकी पर चढ़ रहा। इस दौरान पंजाब के 18 रोडवेज डिपी की पनबसें बंद होने के कारण विभाग को करोड़ों का घाटा भी उठाना पड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।