Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में शराब तस्करी की रेकी करने गए कारिंदों को चोर समझकर पीटा, लोग बोले- चोरी की नीयत से घूम रहे थे

    By sukrant safariEdited By: Vinay kumar
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:24 AM (IST)

    जालंधर में शराब की रेकी करने गए दो कारिदों को लोगों ने पीट दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि दो युवक चोरी की नीयत से मोहल्ले में घूम रहे थे उन्हें पकड़कर पीटा व पुलिस के हवाले कर दिया।

    Hero Image
    जालंधर में शराब तस्करी की रेकी करने गए कारिंदों को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। महानगर के जनक नगर में रविवार देर रात शराब तस्करी की रेकी करने गए कारिंदों के साथ लोगों ने मारपीट की। मोहल्ले वालों का कहना था कि बाइक सवार दो युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा और पीटकर पुलिस के हवाले किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ हमले के दौरान घायल युवकों ने बताया कि वह शराब के ठेकेदार के पास काम करते हैं। कुछ दिन पहले जनक नगर में एक व्यक्ति को एक्साइज विभाग ने शराब तस्करी के मामले में पकड़ा था। उन्हें सूचना मिली थी कि ह जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा शराब बेच रहा है, जिस संबंधी वह मोहल्ले में गए थे लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बिना किसी बात से पकड़कर पीट डाला।

    जनक नगर में रहने वाले उजागर सिंह और उसके साथ इकट्ठे हुए इलाकावासियों ने आरोप लगाया कि दो युवक चोरी की नीयत से उनके इलाके में घूम रहे थे। उजागर सिंह ने बताया कि रात के समय युवक उसके घर आए थे लेकिन घर में बेटी अकेली थी तो दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उक्त युवकों ने हंगामा किया तो लोगों ने पकड़कर उनको पुलिस के हवाले कर दिया है। हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने माहौल को शांत करवाया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। मामले की जांच कर रहे एएसआइ हरीश ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत ले ली गई है।

    युवकों ने अपने मालिक ठेकेदार को बुलाया

    घटना का पता चलते ही शराब ठेकेदार करण मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसके कारिंदों को जनक नगर में शराब तस्करी करने वालों ने पकड़कर पीटा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि जनक नगर में अवैध शराब बिक रही है, जिस पर दोनों युवक वहां रेकी करने के लिए गए हुए थे। वहीं लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया।