Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में साथ लड़ रहे मेयर का चुनाव, पंजाब में AAP-कांग्रेस में खिंची तलवारें; बाजवा ने हिटलर से की सीएम मान की तुलना

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:33 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब ईडी आप नेताओं से पूछताछ करने जाती है तो वे उनकी तुलना भगत सिंह से करने लगते हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि सीएम मान अपने दफ्तरों से डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दें क्योंकि आप उनकी विचारधारा के खिलाफ चल रहे हैं।

    Hero Image
    प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

    एजेंसी, चंडीगढ़। Pratap Singh Bajwa Targeted CM Mann: चंडीगढ़ में आज मेयर के पद पर चुनाव लड़ा जाएगा, जिसमें आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही। चुनाव से पहले ही आप-कांग्रेस में रार देखने को मिली है।

    कांग्रेस के नेता और पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम मान की तुलना हिटलर से की। उन्होंने कहा कि दो साल पहले, लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ पंजाब सरकार को चुना था, लेकिन उनरी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमेशा सीएम नहीं बने रहेंगे भगवंत मान'

    बाजवा ने कहा कि मैं भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि आप हमेशा सीएम नहीं बने रहने वाले हैं। अगर आप सोचते हैं कि हम सरकार की कमियों पर बोलने से बचेंगे तो आप यह गलत सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कभी किसी चीज से नहीं डरे। वहीं, बाजवा ने सीएम पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जब ईडी आप नेताओं से पूछताछ करने जाती है तो वे उनकी तुलना भगत सिंह से करने लगते हैं।

    'अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाकर हिटलर की तस्वीर लगाएं मान'

    ऐसे में अब समय आ गया है कि सीएम मान अपने दफ्तरों से डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दें क्योंकि आप उनकी विचारधारा के खिलाफ चल रहे हैं। जो आप कर रहे हैं, वह उनकी विचारधारा से बिल्कुल अलग है। इसलिए, कृपया अपने कार्यालयों से उनकी तस्वीरें हटा दें। बेहतर होगा कि एडोल्फ हिटलर की तस्वीरें लगाएं क्योंकि आप हिटलर की विचारधारा पर चल रहे हैं।

    आप नेताओं पर भी बरसे बजवा

    प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान के अलावा नेताओं को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जब ईडी आप नेताओं के पास जाती है, उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करती है तो वे उनकी तुलना भगत सिंह से करने लगते हैं। सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की गई।

    यह भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडीआईए की पहली परीक्षा, कौन बनेगा चंडीगढ़ का मेयर; आज होगा फैसला

    मान ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप 

    अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। दूसरी ओर, पंजाब के सीएम भी ऐसा ही करते हैं। सुखपाल सिंह खैरा और अरविंद केजरीवाल 2-3 साल से एक ही पार्टी में हैं। आपके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को आपसे क्या उम्मीदें होनी चाहिए?

    यह भी पढ़ें-  पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने फिर ठोकी सभी सीटों पर लड़ने की दावेदारी, प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान पर साधा निशाना