Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Mayor Election: लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडीआईए की पहली परीक्षा, कौन बनेगा चंडीगढ़ का मेयर; आज होगा फैसला

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 09:06 AM (IST)

    Chandigarh Mayor Election चंडीगढ़ को नया मेयर मिल जाएगा। इस चुनाव में 35 पार्षद वोट डालेंगे। वहीं इस चुनाव में आप और कांग्रेस पार्टी एक साथ सामने आ रही है। इसलिए इस चुनाव को गठबंधन की पहली परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है। चुनाव को लेकर राघव चड्ढा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल से भी बात की है।

    Hero Image
    Chandigarh Mayor Election: आईएनडीआईए गठबंधन की पहली परीक्षा होगा चंडीगढ़ का मेयर चुनाव

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आखिर वह घड़ी आ ही गई। वीरवार को चंडीगढ़ को नया मेयर मिल जाएगा। चंडीगढ़ मेयर चुनाव की चर्चा अब केवल चंडीगढ़ तक सीमित नहीं रही। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस चुनाव के परिणाम दूरगामी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास कर कांग्रेस-आप गठबंधन का यह पहला चुनाव है। इसलिए वीरवार को गठबंधन की पहली परीक्षा होगी। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव पर दिल्ली में बैठे दोनों दलों के वरिष्ठ नेता बुधवार को रणनीति बनाने में जुटे रहे। खास कर आम आदमी पार्टी इस पर बेहद गंभीर है।

    राघव चड्ढा और पवन बंसल की हुई मुलाकात

    बुधवार को आप नेता राघव चड्ढा से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं ने चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर लंबी चर्चा की। दोनों ने एक-दूसरे के पार्षदों का एक-एक वोट गठबंधन की जीत के लिए डालना सुनिश्चित करने पर चर्चा की। चड्ढा ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन का यह पहला चुनाव है। इसके जरिये ही भाजपा को हराने की शुरुआत होगी।

    इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी सभी विपक्षी दल मिलकर पूरे देश से भाजपा को हराकर सत्ता से बाहर करेंगे। चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए वीरवार को 11 बजे से मतदान होगा। कांग्रेस व आप के पार्षद अभी रूपनगर स्थित एक रिजार्ट में, जबकि भाजपा के पार्षद पंचकूला स्थित एक गेस्ट हाउस में हैं।

    चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 35 पार्षद डालेंगे वोट

    फिलहाल बीजेपी के पास 14 पार्षद और एक सांसद का वोट है, वहीं आम आदमी पार्टी के पास 13 और कांग्रेस के पास 7 पार्षद हैं। शिरोमणि अकाली दल के पास 1 पार्षद है। बहुमत के लिए 18 वोटों की जरूरत है, जिसमें बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 15 वोट हैं। हालांकि, अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ आती हैं तो उनके पास कुल 20 वोट होंगे।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: धुंध और हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में पंजाब, माइनस दो डिग्री तक पहुंचा पारा; बर्फीली हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather Today: पंजाब में कोल्ड डे का रेड अलर्ट, नवांशहर में जीरो डिग्री पहुंचा पारा; ठंड के मारे रजाई-कंबल में दुबके लोग

    comedy show banner
    comedy show banner