Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने फिर ठोकी सभी सीटों पर लड़ने की दावेदारी, प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान पर साधा निशाना

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:50 PM (IST)

    कांग्रेस हाईकमान की ओर से चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए गुरुवार को सभी राज्यों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बुलाई गई बैठक में पंजाब से आए पार्टी नेताओं ने जहां फिर से प्रदेश की सभी 13 सीटों पर लड़ने की दावेदारी पेश की हैं वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा।

    Hero Image
    हाईकमान के सामने पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने फिर ठोकी सभी सीटों पर लड़ने की दावेदारी।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के बीच सीटों पर तालमेल से पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तलवारें खिंचती हुई दिख रही है। कांग्रेस हाईकमान की ओर से चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए गुरुवार को सभी राज्यों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बुलाई गई बैठक में पंजाब से आए पार्टी नेताओं ने जहां फिर से प्रदेश की सभी 13 सीटों पर लड़ने की दावेदारी पेश की हैं, वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के साथ गठबंधन पर नहीं दिया कोई जवाब

    पार्टी हाईकमान के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा के बाद बाहर निकले पंजाब कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने साफ कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी दावेदारी को फिर से दोहराया है। जो आगे भी जारी रहेगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया, लेकिन जो संकेत दिया उससे साफ है कि पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने को तैयार है।

    बाजपा ने भगवंत मान पर बोला हमला

    उन्होंने कहा कि हमने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रख दी है, अब हाईकमान को फैसला करना है। बाजपा ने इस दौरान आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि जो लोग कह रहे है कि एक थी कांग्रेस, उन्हें हम बताएंगे कि क्या है कांग्रेस। पार्टी राज्य में फिर से कांग्रेस का झंड़ा लहराएगी।

    यह भी पढ़ेंः विपक्षी गठबंधन में रार, आइएनडीआइए गठबंधन में तालमेल कम

    बाजवा ने कहा कि भगवंत मान किसी के नहीं हैं। आज यह केजरीवाल के साथ भी नहीं है। केजरीवाल को ईडी खोज रही है और मान विपश्यना के लिए विशाखापट्टनम पहुंच गए है।

    यह भी पढ़ेंः कांग्रेस लोकसभा की 335 सीटों पर ठोक सकती है दावेदारी, गुरुवार को हो सकता है पार्टी का महामंथन; बुलाए गए सभी राज्यों से पदाधिकारी