नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के मामले में नया मोड़, नवजात से मैच नहीं हुआ आरोपी का डीएनए
दस वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस की रिपोर्ट से नया मोड आया है। रिपोर्ट के मुताबिक नवजात का डीएनए आरोपी के डीएनए से मैच नहीं हुआ है। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। दस वर्षीय दुष्कर्म पीडि़ता के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की तरफ कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के नवजात का डीएनए आरोपी के डीएनए से मैच नहीं हुआ है। फिलहाल आरोपी अभी जेल में है। अब डीएनए मैच नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि फारेंसिक विभाग मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
उधर, मंगलवार को पुलिस पूछताछ करने पीड़िता के घर पहुंची। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि अगर यह शर्मनाक हरकत बच्ची के मामा कुल बहादुर ने नहीं की तो असली आरोपी कौन है। सूत्रों के अनुसार जिस जगह 10 वर्षीय नाबालिग रहती है उसके अगल बगल में तीन मकान हैं। ऐसे में पुलिस आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा, पंजाब सरकार को किसानों की परवाह नहीं
पुलिस ने कोर्ट में रखी रिपोर्ट
फारेंसिक लैब की रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट में पेश की, जिसमें डीएनए रिपोर्ट मैच न होने का जिक्र है। अदालत ने मामले की जांच अधिकारी प्रतिभा सिंह को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन बीमार होने के कारण वह मंगलवार को पेश नहीं हो सकी। उन्होंने कोर्ट में पेश होने के लिए समय मांगा है। माल खाना मुंशी ने दस्तावेज कोर्ट को दिखाए। मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।
हमारे पास अभी सीएफएसएल की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। रिपोर्ट के बाद ही जांच की जाएगी।
-नीलांबरी विजय जगादले, एसएसपी चंडीगढ़
यह भी पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर को होगा मतदान, मतगणना 15 को
यह है मामला
13 जुलाई 2017 को 10 साल की बच्ची के पेट में दर्द होने पर परजिन उसे अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद पता चला कि बच्ची छह माह से ज्यादा टाइम की गर्भवती है। परजिनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को दिए बयान में बच्ची ने बताया कि उसके मामा कुल बहादुर ने ही उसके साथ गलत काम किया, वो भी कई बार। फिर पुलिस बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट और मां की शिकायत पर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 17 अगस्त को 10 वर्षीय बच्ची ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद बच्ची का डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। अब बच्ची का डीएनए आरोपी के साथ मैच नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।