Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर को होगा मतदान, मतगणना 15 को

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 08:41 PM (IST)

    गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 15 अक्टूबर को होगी। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर को होगा मतदान, मतगणना 15 को

    जेएनएन, चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने गुरदासपुर उपचुनाव का शिड्यूल जारी कर दिया है। उपचुनाव के लिए मतदान 11 अक्टूबर को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 15 अक्टूबर को आएगा। चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। यानी पंजाब सरकार किसी भी प्रकार की कोई भी घोषणा नहीं कर सकती है।

    आयोग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 15 सितंबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर को होगी। जबकि 25 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 27 तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। पूरा चुनाव प्रक्रिया 32 दिन का होगा। यानी 17 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। तब तक आचार संहिता लागू रहेगी। बता दें, गुरदासपुर लोकसभा सीट विनोद खन्ना के निधन के कारण खाली हुई थी।

    यह भी पढ़ेंः पंजाब में स्कूल-कालेज के पाठ्यक्रम में शामिल होगी सारागढ़ी शहीदों की वीरगाथा