Move to Jagran APP

Night curfew: मोहाली व श्री फतेहगढ़ साहिब में भी लगा नाइट कर्फ्यू, पंजाब में फिर 10 हजार के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

Night curfew पंजाब के मोहाली व श्री फतेहगढ़ साहिब में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। जिले में रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले राज्य के लुधियाना जालंधर कपूरथला होशियारपुर नवांशहर पटियाला में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 12 Mar 2021 01:04 PM (IST)Updated: Fri, 12 Mar 2021 02:14 PM (IST)
पंजाब के मोहाली व श्री फतेहगढ़ साहिब में भी लगा नाइट कर्फ्यू।

मोहाली [रोहित कुमार]। पंजाब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए मोहाली व श्री फतेहगढ़ साहिब जिला प्रशासन ने रात का कर्फ्यू लगा दिया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मोहाली जिलेे में कर्फ्यू रहेगा। इससेे पहले पंजाब के लुधियाना, पटियाला, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर में नाइट कर्फ्यू लग चुका है। बता दें, राज्य में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर दस हजार पार हो गए हैं। 

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मोहाली में गत दिवस कोविड -19 के 149 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि पांच मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 21337 पहुंच गया है। पॉजिटिव मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके से 93 केस, ढकोली से सात केस, लालड़ू से नौ केस, कुराली से पांच केस, खरड़ से 10 केस, घडुआ से तीन केस, डेराबस्सी से 20 केस ब बनूड़ से दो मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रवनीत सिंह बिट्टू को लोकसभा में बड़ा दायित्व देकर कांग्रेस ने पंजाब में भी दिए अहम संकेत

बताया जा रहा है यह सभी मरीज पहले से आए पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में थे। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी हेल्थ विभाग ने सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं। इसके अलावा पांच मरीज नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिले में अब तक कुल 21337 पॉजिटिव मामले हैं और 19789 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1154 केस एक्टिव हैं। अब तक 394 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, प्रशासन की ओर से कोरोना काल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को खोलने का फैसला भी लिया गया है। डीसी गिरिश दयालन ने कहा कि सबसे ज्यादा मामले अर्बन एरिया में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग लापरवाही न बरतें। फिलहाल स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि स्कूलों में पेपर चल रहे हैं। लेकिन अगर मामले इस तरह से बढ़े तो इसको लेकर भी जल्द फैसला लिया जाएगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। उधर, व्यापारियों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार ने राउंड द क्लॉक होटल रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी। दूसरी ओर कर्फ्यू लगा दिया गया है। पहले से ही व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। प्रशासन को अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

  • घर के बाहर निकलते हुए मास्क और सेनेटाइजर साथ रखें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
  • ऑफिस या किसी अन्य समारोह में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
  • परिवार में किसी सदस्य के भी बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
  • हेल्थ विभाग या पीजीआइ हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के जन्मदिन पर मोतीमहल के बाहर केक लेकर पहुंचे नेत्रहीन, पुलिस के रोकने पर की नारेबाजी

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में हरीश रावत से की मुलाकात, कांग्रेस पार्टी में भविष्य की संभावनाएं तलाशीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.