Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 40 फीसदी बढ़ी मुस्लिम आबादी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 06:44 PM (IST)

    पंजाब में सिखों से ज्यादा मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है। 2001 के मुकाबले 2011 की गणना में पंजाब में मुस्लिमों की आबादी 40 फीसद के हिसाब से बढ़ी, जबकि सिखों की संख्या 9.6 के हिसाब से बढ़ी है। मुस्लिम पंजाब की कुल जनसंख्या के 1.93 फीसद हो गए।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में सिखों से ज्यादा मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है। 2001 के मुकाबले 2011 की गणना में पंजाब में मुस्लिमों की आबादी 40 फीसद के हिसाब से बढ़ी, जबकि सिखों की संख्या 9.6 के हिसाब से बढ़ी है। मुस्लिम पंजाब की कुल जनसंख्या के हिसाब से 1.93 फीसद हो गए हैं। सबसे कम आबादी बढऩे के बावजूद सिखों की पंजाब में हिस्सेदारी 57.68 फीसदी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : जेल से निकली बरात, दुष्कर्म के पाप को धोया

    2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़े बताते हैं कि पंजाब में हिंदुओं को जनसंख्या में 18.6 फीसद की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के साथ हिंदुओं की कुल आबादी 38.48 फीसद हो गई है। अहम बात यह है कि पंजाब में ईसाइयों की वृद्धि दर सिखों से अधिक है। सिखों की आबादी जहां 9.6 फीसद बढ़ी है वहीं ईसाइयों की 18.9 फीसद के हिसाब से बढ़ी है।

    यह भी पढ़ें : जमीन का लालच देकर जेठ 10 साल तक करता रहा यौन शोषण

    विदेश में सिखों के पलायन को भी सिखों की आबादी कम बढऩे का एक कारण माना जा रहा है। वहीं, हिंदुअों की दर बढऩे का एक कारण दूसरे राज्यों से हिेदुओं का आना भी माना जा रहा है। यही कुछ स्थिति मुस्लिमों के मामले में भी है। आंकड़ों पर नजर डालें तो जैन समुदाय की आबादी 14.6 फीसदी के हिसाब से बढ़ी है, जो कि अब पंजाब की कुल आबादी में 0.16 फीसदी हो गए हैं।
    ---
    पंजाब की जनसंख्या : 2,77,43,338
    समुदाय 2001 2011
    सिख 14592387 16004754

    हिंदू - 8997942 10678138
    मुस्लिम 382045 535489
    ईसाई 292800 348230
    जैन 39276 45040

    यह भी पढ़ें : पंजाब विवि छात्र संघ चुनाव : सोई गठबंधन का परचम, चारों पर कब्जा