जेल से निकली बरात, दुष्कर्म के पाप को धोया
यहां अमृतसर के केंद्रीय जेल में मंगलवार को जश्न सा था। यहां से एक बरात निकली । दुल्हा था दुष्कर्म के आरापे में सजा काट रहा एक कैदी। । ग्रे रंग का कोट पेंट पहने सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधे दूल्हे की बरात यहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई।
अमृतसर [महिंदर पाल सिंह]। यहां अमृतसर के केंद्रीय जेल में मंगलवार को जश्न सा था। यहां से एक बरात निकली । दुल्हा था दुष्कर्म के आरापे में सजा काट रहा एक कैदी। । ग्रे रंग का कोट पेंट पहने सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधे दूल्हे की बरात यहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई।
यह बरात कुछ खास थी, क्योंकि इसमें रिश्तेदार नहीं, बल्कि खाकी वर्दी वाले बराती बने थे। पंजाब पुलिस की सरकारी गाड़ी में दूल्हा बरात लेकर ग्रीन एवेन्यू स्थित एक होटल में पहुंचा। वहां पहले से ही शादी की पूरी तैयारियां थीं। होटल में सजे मंडप में दूल्हे का लाल जोड़े में दुल्हन इंतजार कर रही थी।
मामला कुछ इस प्रकार है। शहर के पॉश इलाका ग्रीन एवेन्यू के युवक का प्रेम प्रसंग एक युवती के साथ था। उसने युवती से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए। युवती को रानी का बाग में किराये पर घर भी लेकर दिया। इस बारे में युवक का परिवार जानता था। जब युवक ने शादी नहीं की तो युवती ने थाना सिविल लाइन में युवक और उसके पूरे परिवार पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया।
इसके पुलिस ने युवक को गिरु़तार कर लिया। बाद में युवक को जेल भेज दिया। वह तीन माह से अमृतसर की केंद्रीय जेल में बंद था। आखिरकार युवक ने शादी का निर्णय किया। 25 अगस्त को शादी की तारीख तय हुई। परिवार ने होटल बुक किया। अदालत से शादी के लिए मंजूरी मांगी। अदालत ने इसकी अनुमति दे दी और इसके लिए जेल सुपरिंटेंडेंट और पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि 25 अगस्त को युवक को जेल से सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शादी के लिए बाहर लाया जाए।
थाना सिविल लाइन के एसएचओ सुखविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि मंगलवार को युवक को पुलिस जेल से लेकर होटल पहुंची। होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। शाम पांच बजे युवक को वापस जेल भेज दिया गया। इस शादी के बाद अब युवक को जेल से रिहाई मिलने की उम्मीद है। उसे उम्मीद है कि केस की अगली तारीख में हाथों में लाल चूड़ा पहने दुल्हन जज के सामने अपना बयान देकर पति को रिहा करवाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।