जमीन का लालच देकर जेठ 10 साल तक करता रहा यौन शोषण
अपने छोटे भाई के किसी मामले में जेल में जाने के बाद उसकी पत्नी को अपने हिस्से की जमीन का लालच देकर जेठ उसे हवस का शिकार बनाता रहा। 10 साल तक चलते इस सिलसिले के बाद वह जमीन देने से मुकर गया तो महिला ने मामला दर्ज दिया।
जागरण संवाददाता, मानसा। अपने छोटे भाई के किसी मामले में जेल में जाने के बाद उसकी पत्नी को अपने हिस्से की जमीन का लालच देकर जेठ लंबे समय तक उसे हवस का शिकार बनाता रहा। लगभग 10 साल तक चलते इस सिलसिले के बाद अब वह जमीन देने से मुकर गया। इसके बाद महिला ने उसकी शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना सदर मानसा पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया है कि उसका विवाह लगभग 15 साल पहले हुआ था। शादी के लगभग एक माह बाद ही पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर लेने के आरोप में उसके पति को जेल हो गई। इसके बाद वह घर में अपने अविवाहित जेठ के साथ रहने लगी।
इस दौरान उसे अकेली पाकर जेठ अपने हिस्से की तीन एकड़ जमीन उसके नाम कराने का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लग गया। लगभग दस साल से अधिक समय तक चले इन संबंधों के दौरान उसके लड़की व लड़का दो बच्चे भी हुए। मगर, आरोपी जेठ ने गांव के चौकीदार से मिलकर बच्चों के पिता का नाम उसके पति का ही दर्ज करवाया, जबकि उसका पति उस समय जेल में था।
पीडि़ता के अनुसार अब पिछले कुछ समय से उसका जेठ अपने किए वादे से मुकर रहा है तथा उसे जमीन देने के बजाय उसकी हत्या कर देना चाहता है। पुलिस ने शिकायत के बाद पड़ताल करते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।