Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali Building Collapse: मोहाली बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की गई जान, अभी भी मलबे में फंसी हैं कई जिंदगियां

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 10:49 AM (IST)

    Mohali Building Collapse मोहाली के सोहाना सैनी बाग में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बेसमेंट में खुदाई के कारण एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई। बिल्डि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहाली में बहुमंजिला इमारत गिरने से अभिषेक की गई जान

    एएनआई, मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से एक 22 वर्षीय युवकी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लड़की की मौत चोट लगने के कारण हुई है। मृतका की पहचान दृष्टि वर्मा (20) पुत्री स्वर्गीय भगत वर्मा निवासी ठियोग, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्डिंग गिरने के बाद युवती को गंभीर हालत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) द्वारा मलबे से बचाया गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।  वहीं मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    जिम करने गए युवक की हुई मौत

    वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मलबे से एक युवक का शव भी बाहर निकाला गया है। युवक की पहचान अभिषेक (30 वर्ष) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह उस बिल्डिंग में जिम करने गया था।

    अभिषेक जीरकपुर की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। वहीं उस की पत्नी कोमल टीचर है। दोनों सोहाना गांव में किराए के मकान में रहते थे। दोनों की शादी अभी डेढ़ साल पहले ही हुई थी।

    सीएम मान ने घटना पर जताया दुख

    इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताया और कहा कि पूरा प्रशासन और बचाव दल मौके पर तैनात हैं। सीएम मान ने कहा कि इस निर्माणाधीन इमारत के गिरने के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

    यह भी पढ़ें- Mohali Building Collapse: इमारत गिरने से हाहाकार, एक युवती की मौत; कई मलबे में दबे, Photos में देखिए दर्दनाक मंजर

    बिल्डिंग के मालिकों पर FIR दर्ज

    वहीं, डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा कि बिल्डिंग गिरने से मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कार्रवाई जारी है। हमने इमारत के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

    घटना के समय जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे लोग

    बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई चल रही थी जिस कारण यह हादसा हुआ।

    हादसे के समय जिम के अंदर कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त जिम खुला हुआ था। इसमें कई लोग एक्सरसाइज कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के मोहाली में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोग दबे; 4 लोगों को निकाला बाहर, एक युवती की मौत की सूचना