Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मोहाली में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे में कई लोग दबे; 4 लोगों को निकाला बाहर, एक युवती की मौत की सूचना

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 09:14 PM (IST)

    मोहाली के सोहाना सैनी बाग में एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। यह हादसा साथ की बिल्डिंग में नींव अधिक खोदने से हुआ है। जो बिल्डिंग गिरी है उसमें जिम चल रहा था। लोगों को बचाने के लिए लोग जुट गए हैं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    पंजाब के मोहाली में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग दबे।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब के मोहाली के सोहाना सैनी बाग के पास आज (शनिवार) शाम को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सोहाना सैनी बाग के पास 6 मंजिला एक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। लोगों को बचाने का काम चल रहा है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। दो युवती समेत चार लोगों को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत होने की सूचना है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा साथ की बिल्डिंग में नींव अधिक खोदने से हुआ है। जो बिल्डिंग गिरी है उसमें जिम चल रहा था। इमारत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। इमारत में ऊपरी मंजिल पर जिम और बाकी मंजिलों पर दफ्तर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेसमेंट की खुदाई के दौरान इमारत अचानक गिर गई। मलबे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है।

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जिला प्रशासन से फोन पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, पश्चिमी कमान से सेना की टुकड़ियों से भी बचाव अभियान बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

    पहली और दूसरी मंजिल पर था पीजी

    बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के साथ बेसमेंट की खुदाई चल रही थी।

    मौके पर पहुंचे अधिकारी

    हादसे के समय जिम के अंदर कई लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक मलबे में से किसी को नहीं निकाला जा सका है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त जिम खुला हुआ था। इसमें कई लोग एक्सरसाइज कर रहे थे।

    मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस

    प्रशासन को मलबे में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। इसलिए प्रशासन की तरफ से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी बुलाई गई है। किसी के मलबे में से निकलने पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

    प्रशासन ने मौके पर डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात की हुई है। ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं। प्रशासन जेसीबी मशीन की सहायता से गिरे हुए मकान के मलबे को हटाने में लगा हुआ है। मौके पर मोहाली के एसएसपी भी पहुंचे हैं।

    मोहाली के डीसी आशिक जैन ने कहा कि मौके पर पहुंच चुका है। मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है। मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की पहल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'करियर खराब होते देर नहीं लगेगी...', PU में बैठे छात्रों को SHO ने धमकाया; पुलिस पर धक्के मारने का भी आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner