'करियर खराब होते देर नहीं लगेगी...', PU में बैठे छात्रों को SHO ने धमकाया; पुलिस पर धक्के मारने का भी आरोप
चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन (Senate election in Panjab University) की मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्र करणवीर को धमकाया है। एसएचओ नरेंद्र पटियाल ने कहा कि करियर खराब होते देर नहीं लगती। उन्होंने छात्र को धक्के भी मारे। एनएसयूआई के प्रदेश पंजाब अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस के इस रवैये का विरोध किया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में सीनेट इलेक्शन संबंधित मांगो लेकर धरने पर बैठे छात्र करणवीर का धरना खत्म कराने गए एसएचओ नरेंद्र पटियाल ने शनिवार को उसे धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि करियर खराब होते देर नहीं लगती। वह यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने छात्र को धक्के भी मारे। एनएसयूआई के प्रदेश पंजाब अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस के इस रवैये का विरोध किया है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे छात्र को एसएचओ की धमकी pic.twitter.com/mBNC8LloVL
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) December 21, 2024
पुलिस तानाशाही पर उतरी है- NSUI अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि पुलिस तानाशाही पर उतरी हुई है। धरना प्रदर्शन करना सब का अधिकार है। एक पुलिस इंस्पेक्टर उनको रोकने के लिए उसका करियर खराब करने तक की धमकी दे रहा है। उसको धक्के मार रहा है और बाकी पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के अधिकारियों के कारण चंडीगढ़ से लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग्सटर निकल रहे हैं।
पूर्व सीनेट सदस्यों ने मांगा समय
पंजाब यूनिवर्सिटी में इस समय नई सीनेट के गठन को लेकर बीते करीब दो महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। पीयू बचाओ मोर्चा के सदस्यों ने पत्र लिखकर चांसलर से मुलाकात करने के लिए समय मांगा था, लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई। जिसके बाद से मोर्चा के सदस्यों ने स्टूडेंट सेंटर पर शनिवार को दोपहर 12 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पुतला फूंका ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।