Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali Building Collapse: इमारत गिरने से हाहाकार, एक युवती की मौत; कई मलबे में दबे, Photos में देखिए दर्दनाक मंजर

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 10:57 PM (IST)

    मोहाली में एक चार मंजिला इमारत गिरने से एक युवती की मौत हो गई और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बचाव अभियान जारी है। सीएम भगवंत मान ने खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हाईटेक शहर मोहाली और इसके आसपास के इलाकों में अनाधिकृत कालोनियों और गैर-कानूनी निर्माण ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।

    Hero Image
    मलबे में अभी भी दबे हैं कई लोग, एक युवती की मौत।

    अखिल वोहरा, मोहाली। मोहाली में आज शाम एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। कई लोग मलबे में दब गए। एक युवती को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। युवती शिमला का रहने वाली थी। वहीं, एक अन्य युवती को निकालने की कोशिश की जा रही है, हालांकि, उनकी हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम भगवंत मान ने खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात है। बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।

    एक लड़की अभी वहां पर दबी हुई है। कैमरे की मदद से दिख तो रही है, लेकिन उसको निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लड़की के ऊपर लेंटर गिरा हुआ है। लड़की की हालत गंभीर है।

    हाईटेक शहर मोहाली और इसके आसपास के इलाकों में अनाधिकृत कालोनियों और गैर-कानूनी निर्माण ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।

    इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे गैर-कानूनी निर्माण कार्यों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं निर्माण में घटिया सामग्री और कमजोर नींव का इस्तेमाल हो रहा है।

    बिना मंजूरी के ही निर्माण कार्य मोहाली में बिना रोकटोक हो रहे हैं। अवैध कालोनियों और पीजी का तेजी से शहर में जाल फैल रहा है। फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं हो रहा है।

    शनिवार को सोहाना गांव में एक चार मंजिला इमारत के गिरने की घटना ने प्रशासन की लापरवाही और इन खतरनाक निर्माण कार्यों पर नियंत्रण की कमी को उजागर कर दिया है।

    यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ है। इमारत की बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर एक जिम चल रहा था। घटना के वक्त जिम में लोग व्यायाम कर रहे थे। फर्स्ट फ्लोर पर एक ट्यूशन सेंटर में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, जबकि सेकेंड फ्लोर पर कुछ युवक और युवतियां पीजी में मौजूद थे।