Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Mains Result 2021 : मोहाली के गुरअमृत सिंह ने जेईई मेंस में किया टॉप, 100 पर्सेंटाइल लाने वाले देश के 6 छात्रों में शामिल

    JEE Mains Result 2021 मोहाली के सेक्टर-74 में गुरअमृत सिंह ने 100/100 परसेंटाइल हासिल कर शहर में टॉप किया है। देश में स्टेट के छह स्टूडेंट्स का 100 फीसद परसेंटाइल रहा है जिसमें गुरअमृत एक है ।

    By Vikas_KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Mar 2021 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    गुरअमृत सिंह भवन विद्यालय सेक्टर-27 में 12वीं का छात्र है।

    चंडीगढ़, जेएनएन। JEE Mains Result 2021 : ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेंस का रिजल्ट देर शाम घोषित हुआ, जिसमें मोहाली सेक्टर-74 के गुरअमृत सिंह ने 100/100 परसेंटाइल हासिल कर शहर में टॉप किया है। उल्लेखनीय है कि देश में स्टेट के छह स्टूडेंट्स का 100 फीसद परसेंटाइल रहा है, जिसमें गुरअमृत एक है। गुरअमृत सिंह इस समय भवन विद्यालय सेक्टर-27 में 12वीं का छात्र है। गुरअमृत के पिता सेक्टर-22 में गारमेंट्स का बिजनेस करते हैं, जबकि मां घरेलू महिला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी मुंबई में एडमिशन लेने का है सपना 

    गुरअमृत ने बताया कि आइआइटी मुंबई में एडमिशन लेकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहता है। इस मुकाम के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है। बताया कि इतना बेहतर स्कोर रहने का मुख्य कारण कोरोना रहा है, जब स्कूल में पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही थी और कोचिंग सेंटर से भी एग्जाम की तैयारी भी ऑनलाइन की है। पढ़ाई ऑनलाइन चलने के चलते ज्यादा समय जेईई मेन्स एग्जाम की तैयारी के लिए दे पाया हूं।

    एक हजार स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

    कोरोना महामारी के चलते जेई मेन्स का एग्जाम चार भागों में बांटा गया था। जिसका पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी को संपन्न हुआ है। वहीं, दूसरा सत्र 22 मार्च से शुरू होगा। पहले सत्र में शहर से एक हजार के करीब स्टूडेंट ने एग्जाम दिया था, जिसमें से पहले सत्र में करीब 20 स्टूडेंट्स एग्जाम को ट्रैक कर पाए हैं।

     

    यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021: शिक्षा पर भी खास ध्‍यान, सरकारी स्कूलों विद्यार्थियों मिलेगी कैरियर काउंसलिंग

     

     

     

     

     

     



    यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021 : अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें व रेस्‍टोरेंट, बजट में राहतों की भरमार, जानें क्‍या हैं 11 प्रमुख घोषणाएं

     

    यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल

     

    यह भी पढ़ें: हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक


    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें