Punjab Budget 2021: शिक्षा पर भी खास ध्यान, सरकारी स्कूलों विद्यार्थियों मिलेगी कैरियर काउंसलिंग
Punjab Budget 2021 पंजाब के लोकलुभावन और चुनावी बजट में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शिक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया है। सरकारी स्कूलाें को स्मार्ट बनाने के साथ ही 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की भी कैरियर काउंसलिंग होगी।
चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। Punjab Budget 2021: पंजाब के लोकलुभावन बजट में शिक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। स्मार्ट स्कूल के बाद सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्मार्ट लुक देने लिए पंजाब सरकार अब 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर कौंसलिंग की शुरूआत करने जा रही है। मनप्रीत बादल ने बजट में इसकी घोषणा की।
बता दें कि अभी तक सरकारी स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग की कोई सुविधा नहीं थी। जबकि प्राइवेट सेक्टर में कैरियर काउंसलिंग एक अनिवार्य सेक्टर बन गया है। स्कूल शिक्षा के लिए 11.861 करोड़ रुपये का बजट रखते हुए वित्तमंत्री ने घोषणा की कि सरकार स्कूल अपग्रेडेशन पालिसी लाएगी।
स्कूल अपग्रेडेशन पालिसी लाएगी पंजाब सरकार, मलेरकोटला में खुलेगा लड़कियों के लिए नया कालेज
कर्ज के बोझ तले दब कर अपना अस्तित्व गवां रही पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी की रक्षा के लिए वित्तमंत्री ने कदम बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी का हिसाब-किताब को बराबर करने के लिए बजट में 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, सरकारी यूनिवर्सिटी व 136 निजी सहायता प्राप्त कालेजों के लिए 1064 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 131 करोड़ रुपये अधिक है।
महिला दिवस के मौके पर वित्तमंत्री लड़कियों को सौगात देने से नहीं चूके। लड़कियों के लिए मलेरकोटला में एक नया कालेज खोला जाएगा। हालांकि वित्तमंत्री ने इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया लेकिनकहा कि जो भी बजट का प्रावधान करना पड़े करेंगे। बजट में दो लाख एससी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 750 करोड़ रुपये आरक्षित किए है।
बजट में शिक्षा को लेकर प्रमुख घोषणाएं-
- छात्राओं के लिए सेनेट्री पैड के लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- मिड डे मील के लिए 350 करोड़ रुपये।
- स्कूलों में कंप्यूटर खऱीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- बचे हुए 9450 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। अभी बजट का प्रावधान नहीं किया गया है।
- खेल मैदान के लिए 10 करोड़ रुपये का वित्तमंत्री ने बजट में प्रावधान किया है।
- जीएनडीयू में गुरु ग्रंथ साहिब पर केंद्र स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- प्री मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 750 करोड़ रुपये का आवंटन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।